हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

हिमाचल प्रदेश की दस बड़ी खबरें @1 PM

By

Published : Jan 17, 2022, 1:00 PM IST

जिला चंबा में भूकंप के झटके महूसस (Earthquake in chamba) किए गए हैं. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 2.8 मापी गई है. मंडी जिला की सर्पीली (road accident in himachal) सड़कों पर सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. ताजा मामला मंडी के चैलचौक-जहल सड़क मार्ग पर पेश आया है. पढ़ें दोपहर 1 बजे तक की खबरें...

news of himachal pradesh
हिमाचल प्रदेश की दस बड़ी खबरें

हिमाचल में फिर कांपी धरती, चंबा में भूकंप के झटके महसूस किए गए

जिला चंबा में भूकंप के झटके महूसस (Earthquake in chamba) किए गए हैं. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 2.8 मापी गई है. भूकंप की तीव्रता कम होने की वजह से किसी भी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ है. अक्टूबर से लेकर अब तक करीब राज्य में 10 बार भूकंप आ चुका है. पहाड़ी राज्य होने के कारण बड़ा भूकंप हिमाचल के लिए विनाशकारी सिद्ध होगा, लेकिन विशेषज्ञों का कहना है कि जागरूकता और सतर्कता से भूकंप के दौरान नुकसान को न्यूनतम किया जा सकता है.

मंडी में खाई में गिरी जीप, चालक गंभीर रूप से घायल

मंडी जिला की सर्पीली (road accident in himachal) सड़कों पर सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. ताजा मामला मंडी के चैलचौक-जहल सड़क मार्ग पर पेश आया है. जहां एक जीप 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरी. हादसे में जीप चालक गंभीर (pickup accident in mandi) रूप से घायल हुआ है.

चुनावी वर्ष में मंडी में राजनीतिक सरगर्मियां तेज, एक मंच पर दिखे अनिल शर्मा व आश्रय

हिमाचल प्रदेश में इस वर्ष विधानसभा (himachal assembly election 2022) चुनाव होने हैं. चुनावी वर्ष शुरू होते ही सदर विधायक अनिल शर्मा ने जनसंपर्क अभियान छेड़ दिया है. रविवार शाम को इस जनसंपर्क अभियान में उनके पुत्र आश्रय शर्मा भी कुछ समय के लिए शामिल हुए. पिता-पुत्र के एक मंच पर कार्यक्रम में शामिल होने का फोटो भी सामने आया है. कार्यक्रम का आयोजन कोटली क्षेत्र (anil sharma in kotli mandi) के तहत ग्राम पंचायत स्वाड़ी में किया गया था.

Alert For Snowfall In Himachal: हिमाचल में फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, बारिश-बर्फबारी के आसार

मौसम विभाग शिमला ने प्रदेश के मध्यम और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में 17 से 20 जनवरी तक बारिश और बर्फबारी (rain in shimla) की संभावना जताई है. मैदानी इलाकों में मौसम साफ रहेगा. प्रदेश के कई इलाकों में हुई भारी बर्फबारी के (snowfall in himachal) ) बाद अभी भी जनजीवन पटरी पर नहीं लौट पाया है. कई इलाकों में संपर्क मार्गों पर आवाजाही बाधित है, तो कहीं बिजली सप्लाई ठप (power supply interrupted in himachal) है.

Gold-Silver Rate: जानिए आज सोने और चांदी की कीमतों में कितना हुआ बदलाव

Gold and Silver Price Today: सोने-चांदी के सोमवार के दाम (gold and silver price of himachal) जारी कर दिए गए हैं. राजधानी शिमला के सर्राफा बाजार में आज सोने के दाम स्थिर हैं, जबकि चांदी की कीमतों में गिरावट आई है. आज प्रदेश में 22 कैरेट सोने का दाम 46590 रुपये प्रति 10 ग्राम है, जबकि 24 कैरेट सोने का दाम (Gold Silver Price Today) 48920 रुपये प्रति 10 ग्राम है.

हिमाचल में कोरोना से 16 वर्षीय बच्चे की मौत, 7 जनवरी को लगा था पहला टीका

हिमाचल में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. आईजीएमसी में कोरोना (corona in Himachal) से करीब तीन माह बाद एक 16 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई है. यह बच्चा शिमला के लोअर चक्कर का रहने वाला था और बीते 14 जनवरी को बच्चे का मोटरसाइकिल पर एक्सीडेंट हो गया था. आज बच्चे का ऑपरेशन किया जाना था. जिसके लिए पहले बच्चे का कोरोना टेस्ट करवाया गया, जिसमें बच्चा पॉजिटिव पाया गया. रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद बच्चे (child dies of corona in Himachal) को तुरंत कोविड वार्ड में शिफ्ट किया गया, जहां उसकी मौत हो गई. 7 जनवरी को ही बच्चे को कोरोना का पहला टीका लगा था.

केएनएच अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट शुरू, 136 बेड समेत यहां होगी सीधी सप्लाई

शिमला के मातृ एवं शिशु कमला नेहरू अस्पताल में दाखिल मरीजों को ऑक्सीजन की कमी नहीं (Services in KNH hospital) खलेगी. केएनएच अस्पताल के एमएस डाॅ. रविंद्र माेक्टा ने बताया कि केएनएच अस्पताल का नया ऑक्सीजन प्लांट शुरू कर (Oxygen plant started in KNH) दिया गया है. इससे अब सभी 136 बेड समेत लेबर रूम, ऑपरेशन थियेटर में ऑक्सीजन की सीधी सप्लाई जाेड़ दी गई है.

हिमाचल में लगेंगे भूस्खलन अलर्ट यूनिट अर्ली वा‌र्निंग सिस्टम, PM ने भी की थी IIT के वैज्ञानिकों की सराहना

अर्ली वा‌र्निंग सिस्टम भूस्खलन के खतरे को भांपने में (Early warning system in Himachal) अहम भूमिका अदा कर रहे हैं. आईआईटी मंडी के शोधकर्ताओं द्वारा बनाए गए इस सिस्टम की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी सराहना की है. बता दें कि यह उपकरण भूचाल (मिट्टी की चाल) की पूर्व चेतावनी देकर भूस्खलन से होने वाले नुकसान को कम करता है और पूरी दुनिया के लिए एक अभूतपूर्व प्रणाली है.

Debt burden on Himachal: हिमाचल में हर साल बढ़ रहा कर्ज का पहाड़, क्या है इस मर्ज का इलाज ?

जयराम सरकार चुनावी साल में कर्मचारियों पर जमकर मेहरबानी दिखा रही है. हिमाचल में करीब 2 लाख सरकारी कर्मचारियों को जनवरी 2016 से संशोधित वेतनमान मिलेगा. दरअसल हिमाचल सरकारी कर्मचारियों (government employees in himachal) को नए वेतन आयोग का लाभ देने के बाद हिमाचल को सालाना पांच हजार करोड़ रुपए की जरूरत है. पहले से ही हिमाचल पर 62 हजार करोड़ रुपये से अधिक का कर्ज (Debt on Himachal Government) है. ऐसे में आर्थिक बोझ बढ़ना तय है, जो सरकार के लिए सबसे बड़ी चुनौती होगी.

CM जयराम की अध्यक्षता में भाजपा विधायक दल की बैठक, मिशन रिपीट समेत इन मुद्दों पर हुई चर्चा

हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर बीजेपी तैयारियों में जुट गई है. इसी कड़ी में राजधानी शिमला में हिमाचल भाजपा विधायक दल की बैठक (Himachal BJP Legislature Party meeting) की अध्यक्षता करते हुए सीएम जयराम ठाकुर ने विधायकों को अपने विधानसभा क्षेत्र में विकासात्मक कार्यों को तय समय में पूरा करने के निर्देश दिए.

ये भी पढ़ें : हिमाचल में खेती-बागवानी में सोलर फेंसिंग मददगार, जंगली जानवरों और बंदरों से हो रही फसल की सुरक्षा

ABOUT THE AUTHOR

...view details