ETV Bharat / state

CM जयराम की अध्यक्षता में भाजपा विधायक दल की बैठक, मिशन रिपीट समेत इन मुद्दों पर हुई चर्चा

author img

By

Published : Jan 16, 2022, 10:40 PM IST

हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर बीजेपी तैयारियों में जुट गई है. इसी कड़ी में राजधानी शिमला में हिमाचल भाजपा विधायक दल की बैठक (Himachal BJP Legislature Party meeting) की अध्यक्षता करते हुए सीएम जयराम ठाकुर ने विधायकों को अपने विधानसभा क्षेत्र में विकासात्मक कार्यों को तय समय में पूरा करने के निर्देश दिए.

Himachal BJP Legislature Party meeting
भाजपा विधायक दल की बैठक

शिमला: हिमाचल भाजपा विधायक दल की बैठक में आने वाले विधानसभा चुनावों (Himachal Assembly Election 2022) को लेकर चर्चा की गई. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए विधायकों को अपने विधानसभा क्षेत्र में विकासात्मक कार्यों को तय समय में पूरा करने को कहा. सीएम ने मंत्रियों को कहा कि वे अपने विभागों की योजनाओं का प्रचार प्रसार करें ताकि लोग इसका ज्यादा से ज्यादा फायदा उठा सकें. वहीं, विधायकों को भी सख्त निर्देश दिए गए कि वे सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों को लेकर जनता के बीच जाएं. जनता को योजनाओं के लाभ बताएं, ताकि वे ज्यादा से ज्यादा इन योजनाओं का लाभ उठा सकें.

भाजपा विधायक दल की बैठक में मिशन रिपीट को लेकर सुझाव (CM Jairam in legislature party meeting) भी लिए गए. इसके अलावा हाईकमान की ओर से जारी निर्देशों को भी साझा किया गया. जानकारी के अनुसार बैठक में सोमवार से होने वाली विधायक प्राथमिकतओं की बैठक को लेकर भी रणनीति तैयार की गई. ताकि विपक्ष दल कांग्रेस की तरफ से उठाए जाने वाले किसी भी सवाल का माकूल जवाब दिया जा सके. जानकारी के अनुसार बैठक में यह भी निर्णय हुआ कि सत्ता और संगठन से जुड़े मसलों को सार्वजनिक तौर पर उठाने के बजाए पार्टी या सरकार के समक्ष ही उठाया जाए, ताकि बाहर गलत संदेश न जाए. बैठक में विधायकों से उनके विधानसभा क्षेत्रों में गत 4 सालों में हुए विकास कार्यों का रिपोर्ट कार्ड भी लिया गया.

ये भी पढ़ें: Debt burden on Himachal: हिमाचल में हर साल बढ़ रहा कर्ज का पहाड़, क्या है इस मर्ज का इलाज ?

इसके अलावा विधायकों से बजट को लेकर प्राथमिकता वाले विषयों पर भी चर्चा हुई. इस बार का बजट इस कार्यकाल का अंतिम बजट है. ऐसे में भाजपा इसे लोक लुभावन बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है. इसको लेकर सरकार तैयारियों में जुट गई है. इसके तहत प्रशासनिक अमला हर पहलू के अध्ययन में जुटा हुआ है.

इसके अलावा शिमला नगर निगम चुनाव (Shimla Municipal Corporation Election) भी कुछ ही समय में होने वाले हैं. जिसको लेकर भी रणनीति बनाई गई. बैठक में निर्णय लिया गया कि चुनावी प्रबंधन के लिए वार्ड स्तर पर कमेटियां गठित की जाएंगी, इसमें कैबिनेट मंत्री शामिल रहेंगे.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में खेती-बागवानी में सोलर फेंसिंग मददगार, जंगली जानवरों और बंदरों से हो रही फसल की सुरक्षा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.