हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ऊना में खनन माफिया के हौंसले बुलंद, कैमरा देख भागे JCB और ट्रैक्टर चालक

By

Published : Dec 3, 2019, 5:24 PM IST

ऊना में अवैध खनन का कारोबार जारी है. खनन माफिया दिन दिहाड़े ऊना जिला की स्वां नदी के सीने को छलनी कर रहे हैं. वहीं, खनन विभाग का दावा है कि वे अवैध की रोकथाम के लिए अलर्ट है.

Mining mafia in Una gets boosted
Mining mafia in Una gets boosted

ऊनाः जिला ऊना में अवैध खनन का कारोबार जारी है. खनन माफिया दिन दिहाड़े ऊना जिला की स्वां नदी के सीने को छलनी कर रहे हैं. वहीं, खनन विभाग का दावा है कि वे अवैध की रोकथाम के लिए अलर्ट है.

खनन माफिया के हौंसले इतने बुलंद है कि स्वां नदी में नियमों को ताक पर रखकर मशीनों से बड़े-बड़े गड्ढे किए जा रहे हैं, जिससे कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है. खनन माफिया का पूरा कारनामा कैमरे में कैद हो गया. वहीं, कैमरे को देख जेसीबी ऑपरेटर और ट्रैक्टर चालक अपने वाहनों को ले कर भाग खड़े हुए.

वीडियो.

बता दें कि ऊना जिला की हद पंजाब के साथ सटी हुई है. जिला की हदों पर ज्यादातर जगहों पर सुरक्षा ना के बराबर ही है. खनन माफिया इसी बात का फायदा रेत उठाने के लिए करते हैं. दिन-रात खनन माफिया नदियों और खड्डों में सक्रिय रहते हैं.

ऊना में स्वां नदी को जीवनधारा कहा जाता है, लेकिन खनन माफिया स्वां में इसी पीले पंजे से रेत कुरदने में लगा हुआ है. खनन विभाग के कार्यलय से मात्र तीन किलोमीटर की दूरी पर ये गोरखधंधा खूब फल-फूल रहा है.

हैरानी की बात ये है कि विभाग को खबर नहीं है. जब इस बारे में जिला खनन अधिकारी से बात की गई तो अधिकारी ने कहा कि अवैध की रोकथाम के लिए विभाग कार्रवाई कर रहा है. उन्होंने कहा कि इस मामले पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी.

वहीं, खनन अधिकारी का कहना है कि अप्रैल से लेकर अब तक विभाग की ओर से139 चालान किये गए हैं जिसमें से 108 चालानों का मौका पर निपटारा करते हुए विभाग ने 9 लाख 14 हजार के करीब जुर्माना वसूला है. वहीं, 2 मामले कोर्ट में और 29 मामले विभाग के पास विचाराधीन है. खनन अधिकारी की माने तो विभाग द्वारा अब तक 13 जेसीबी मशीनों को भी खनन करते हुए पकड़ा गया है.

ये भी पढ़ें- नशा तस्करी मामले में कोर्ट ने सुनाया अपना फैसला, 5-5 वर्ष के कठोर कारावास की सजा

Intro:स्लग -- ऊना में खनन माफिया के हौंसले बुलंद, दिन दिहाड़े पीले पंजे से स्वां नदी का सीना हो रहा छलनी, मशीनों से स्वां नदी में बड़े बड़े गड्डे दे रहे हादसों को न्यौता, खनन विभाग कर रहा कार्रवाई का दावा, कैमरे में कैद हुआ खनन माफिया का कारनामा, कैमरे देख जेसीबी मशीनें ले भाग खड़ा हुआ माफिया।Body:एंकर -- ऊना जिला में खनन माफिया का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। खनन माफिया दिन दिहाड़े ऊना जिला की स्वां नदी में पीले पंजे से नदी का सीना छलनी किया जा रहा है। वहीं खनन विभाग कार्यवाही करने के बड़े बड़े दावे कर रहा है। खनन माफिया के हौंसले इतने बुलंद है कि स्वां नदी में नियमों को ताक पर रखकर मशीनों से बड़े-बड़े गड्डे किए जा रहे है जिससे कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। खनन माफिया का पूरा कारनामा कैमरे में कैद हो गया, वहीँ कैमरा देख जेसीबी आपरेटर मशीन और ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर ट्रॉली को ले भाग खड़े हुए।

वी ओ 1 -- ऊना जिला में खनन रुकने का नाम नही ले रहा । खनन माफिया का आये दिन ऊना में कहर बढ़ता जा रहा है। माफिया दिन दिहाड़े ही स्वां नदी के भीतर बड़ी-बड़ी मशीने लगाकर रेत को उठा रहे है। खनन माफिया स्वां नदी में जेबीसी मशीनें लगाकर रेत को उठाकर सड़कों किनारे बड़े-बड़े डंप लगा रहा है और इन डंपों से टिप्परों में रेत की सप्लाई की जाती है।

बता दें कि ऊना जिला पंजाब के साथ सटा हुआ जिला है जहां पर करीब बीस सीमाएं पंजाब से जुडी हुई हैं। जहां पर ज्यादातर जगहों पर सुरक्षा नाम के बराबर ही है। खनन माफिया इसी बात का फायदा रेत उठाने के लिए करते हैं। दिन-रात खनन माफिया नदियों और खड्डों में सक्रिय होता है, ऊना में स्वां नदी को जीवनधारा कहा जाता है लेकिन खनन माफिया स्वां में इसी पीले पंजे से चीरहरण करने में लगा हुआ है। खनन विभाग के कार्यलय से मात्र तीन किलोमीटर की दूरी पर यह गोरखधंधा खूब फल फूल रहा है।
लेकिन हैरानी की बात है इसकी विभाग को कानों कान खबर नहीं है। जब इस बारे में जिला खनन अधिकारी से बात की गई तो उनके पास वो ही रटा रटाया जबाब सुनने को मिला कि विभाग ऐसे मामलों पर लगातार कार्रवाई कर रहा है। जहाँ तक कि खनन अधिकारी महोदय को इस बात की भी बहुत निराशा है कि खनन के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए सरकार द्वारा कई विभागों को अधिकृत किया गया है लेकिन खनन विभाग और पुलिस को छोड़कर अन्य विभाग खनन के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रहे है।

बाइट -- परमजीत सिंह (जिला खनन अधिकारी)
UNSCIENTIFIC MINING 4


Conclusion:बाइट -- परमजीत सिंह (जिला खनन अधिकारी)
UNSCIENTIFIC MINING 5
वहीं खनन अधिकारी की माने तो अप्रैल से लेकर अब तक विभाग द्वारा 139 चालान किये गए है जिसमें से 108 चालानों का मौका पर निपटारा करते हुए विभाग ने 9 लाख 14 हजार के करीब जुर्माना बसूल किया है। वहीँ 2 मामले कोर्ट में तथा 29 मामले विभाग के पास विचाराधीन है। खनन अधिकारी की माने तो विभाग द्वारा अब तक 13 जेसीबी मशीनों को भी खनन करते हुए पकड़ा है।

ABOUT THE AUTHOR

...view details