हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

कोरोना के चलते अर्थव्यवस्था पर पड़ा असर, सरकार की पहली प्राथमिकता समूचे सूबे का विकासः CM जयराम

By

Published : Jun 16, 2020, 11:10 PM IST

Updated : Jun 18, 2020, 10:09 AM IST

जयराम ठाकुर ने सोलन जिला के अर्की बीजेपी मंडल की वर्चुअल रैली को सम्बोधित करते हुए कहा कि महामारी के कारण हिमाचल की अर्थव्यवस्था प्रभावित हुई है. सीएम का कहना है कि सभी विधानसभा क्षेत्रों में वह खुद समस्याओं का जायजा ले रहे हैं.

Cm Jairam Thakur in solan
Cm Jairam Thakur in solan virtual

सोलनः प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सोलन जिला के अर्की बीजेपी मंडल की वर्चुअल रैली को सम्बोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार अर्की क्षेत्र के विकास को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है. मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड-19 महामारी के मामले में प्रदेश में स्थिति काफी हद तक नियंत्रण में है.

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश के सभी विधानसभा क्षेत्रों में वह खुद सभी समस्याओं का जायजा ले रहे हैं. उन्होंने कहा कि अर्की विधानसभा क्षेत्र में जल्द ही विकास कार्यों को गति मिलेगी.

वीडियो.

पीएम के आर्थिक पैकेज से हिमाचल को मिलेगा लाभ

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से जो आर्थिक पैकेज 20 लाख करोड़ का पूरे देश को दिया गया है उसके चलते प्रदेश में भी बहुत से कामों में मदद मिलेगी.

उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस में चलते बहुत सारी गतिविधियां प्रभावित हुई है. इतना जल्दी इन सभी चीजों से बाहर निकलना नामुमकिन है. उन्होंने कहा कि पटरी पर लौटने के लिए अभी वक्त लगेगा.

महामारी के चलते अर्थव्यवस्था पर पड़ा गहरा असर

जयराम ठाकुर ने कहा कि इस महामारी के कारण हिमाचल की अर्थव्यवस्था प्रभावित हुई है. उन्होंने कहा कि पर्यटन क्षेत्र को राहत प्रदान करने के लिए राज्य सरकार ने पर्यटन ईकाइयों से छह महीने के लिए पानी के बिलों को व्यावसायिक दरों के स्थान पर घरेलू दरों पर वसूलने का निर्णय लिया है. सरकार ने पंजीकृत होटलों और रेस्तरां के बिजली के बिलों में डिमाण्ड चाजिर्ज में छूट देने का निर्णय भी लिया है.

प्रदेश सरकार की पहली प्राथमिकता समूचे प्रदेश का विकास

अर्की विधानसभा क्षेत्र के विकास का उल्लेख करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि क्षेत्र में सड़कों, पुलों और भवनों के निर्माण पर लोक निर्माण विभाग ने लगभग 62 करोड़ रुपये खर्च किए हैं.

इसी प्रकार, जल शक्ति विभाग ने भी पेयजल आपूर्ति एवं सिंचाई योजनाओं पर 31 करोड़ रुपये खर्च किए हैं. उन्होंने कहा कि क्षेत्र के 8644 लाभार्थियों को तीन महीने की अग्रिम सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने पर 3.17 करेड़ रुपये जारी किए गए हैं.

ये भी पढ़ें-प्रवासी मजदूरों को मिलेगा सरकारी योजना का लाभ, श्रम निरीक्षक ने दी जानकारी

ये भी पढ़ें-जिला कांगड़ा में रिव्यू मीटिंग का आयोजन, विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने की अध्यक्षता

Last Updated :Jun 18, 2020, 10:09 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details