हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें @11 AM

By

Published : Aug 17, 2021, 10:42 AM IST

पहाड़ों की राजधानी शिमला लोगों को प्रदेश में इस समय सबसे ज्यादा पसंद आ रही है. अफगानिस्तान में हिमाचल के सरकाघाट के दो युवक फंस गए हैं. पढ़ें सुबह 9 बजे तक की 10 बड़ी खबरें.

top ten news of himachal pradesh
फोटो.

आईआईएएस में करीने से सजा एक दुर्लभ खजाना, यहां आकर दांतों तले अंगुली दबाता है हर कोई

शिमला स्थित इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ एडवांस्ड स्टडी ( Indian Institute of advanced Studies) में माउस के एक क्लिक पर दो लाख किताबों का खजाना खुल जाता है. यहां सभी किताबों की जानकारी ऑनलाइन मौजूद है. लाइब्रेरी में तिब्बती भाषा के ग्रंथों सहित संस्कृत के कई प्राचीन ग्रंथ यहां मौजूद हैं.

पहाड़ों की रानी शिमला में बढ़ रही पर्यटकों की आमद, यहां जाने से बच रहे सैलानी

पहाड़ों की राजधानी शिमला लोगों को प्रदेश में इस समय सबसे ज्यादा पसंद आ रही है. वीकेंड पर ज्यादा पर्यटकों की संख्या रिज मैदान और माल रोड पर नजर आ रही है. वहीं, कुछ दिनों पहले भूस्खलन के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के कारण लोग उन जगहों पर जाना पसंद नहीं कर र हे हैं.

अफगानिस्तान में फंसे सरकाघाट के दो युवक, CM जयराम ने दिया जल्द वापस लाने का आश्वासन

अफगानिस्तान में हिमाचल के सरकाघाट के दो युवक फंस गए हैं जिसको लेकर राज्य सरकार ने लाने की प्रकिया तेज कर दी है. सीएम जयराम ठाकुर ने कहा वह आज इस संबध में विदेश मंत्रालय से बात करेंगे और कोशिश रहेगी कि नवीन को जल्द देश वापस लाया जाए.

दिल्ली में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर से मिले उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह, यहां इंडोर स्टेडियम बनाने की मांग

दिल्ली में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर से उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह ने मुलाकात की. इस दौरानन जिला कांगड़ा के परागपुर में राज्य सरकार के इंडोर स्टेडियम निर्मित करने के प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान करने का आग्रह किया. इंडोर स्टेडियम को लेकर काफी समय से मांग लोग और खेल संगठनों की तरफ से की जा रही है.

मंडी में पर्यटकों और ट्रैफिक जवानों के बीच बहसबाजी, इस प्रदेश के पर्यटक नहीं दिखा सके कागजात

छोटी काशी के नाम से मशहूर मंडी में अब पर्यटकों और ट्रैफिक पुलिस जवानों के बीच बहसबाजी का मामला सामने आया है. रॉन्ग-वे पर सिग्नल तोड़ने के बाद जब पुलिस ने उन्हें रोका तो वह गाड़ी के कागजात नहीं दिखा पाए. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक गाड़ी महाराष्ट्र की है और गाड़ी को जब्त कर कार्रवाई की जा रही है.

कांग्रेस सम्मेलन में गरजे दिग्गज नेता, सरकार पर SC/ST और OBC के अधिकार चहेतों को देने का जड़ा आरोप

हरोली विधानसभा क्षेत्र के घालूवाल में कांग्रेस के ओबीसी विंग का जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया. कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान कांग्रेस नेताओं ने पार्टी कार्यकर्ताओं को आगामी विधानसभा चुनाव के लिए कमर कस लेने का आह्वान किया.

Ex MLA महेश्वर सिंह की प्रेस कॉन्फ्रेंस, बोले- शमशी से न बदला जाए जल शक्ति विभाग का सब-डिवीजन

पूर्व विधायक महेश्वर सिंह (Former MLA Maheshwar Singh) ने कुल्लू में पत्रकार वार्ता की. इस दौरान उन्होंने कहा कि अगर बंजार के विधायक शमशी डिवीजन को बदलने की बजाय नई सब डिवीजन की मांग बजौरा के लिए करते तो इससे किसी को भी आपत्ति नहीं होती.

IGMC मेस के खाने में मरीजों को मिले कीड़े, जांच के दिए गए आदेश

प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल आईजीएमसी में मरीज के खाने में कीड़े निकले. इसको लेकर शिकायत की गई. उसके बाद अस्पताल प्रबंधन ने जांच के आदेश दिए. पहले भी इस तरह के मामले यहां सामने आ चुके है, लेकिन कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया.

NSUI के समर्थन में उतरी कांग्रेस, HPU वीसी को ये चेतावनी दी

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में एनएयसूआई प्रदेश अध्यक्ष छतर सिंह ठाकुर सहित तीन छात्र नेताओं पर प्रतिबंध का मामला अब तूल पकड़ने लगा है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने कहा अगर जल्द प्रतिबंध नहीं हटाया गया तो आंदोलन किया जाएगा.

अब फटाफट होंगे काम! आबकारी एवं कर विभाग के अधिकारियों को दिए गए टैबलेट और लैपटॉप

विभागीय कार्यप्रणाली में और सुधार लाने के लिए जयराम सरकार ने आबकारी एवं कर विभाग (Excise and Tax Department) के अधिकारियों को 316 टैबलेट और 106 लैपटॉप वितरित किए हैं. इस संबंध में आबकारी एवं कर विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव जे. सी. शर्मा का कहना है कि अधिकारियों को लैपटॉप और टैबलेट प्रदान करना बहुत जरूरी हो गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details