शिमला: आईजीएमसी में मेस की देखरेख करने वालों की एक बहुत बड़ी लापरवाही सामने आई है. यहां आपातकालीन वार्ड में एक मरीज के खाने में कीड़े मिले. उसके बाद की मरीजों के बीच अफरा तफरी मच गई. यह मामला सोमवार को तब सामने आया जब आपातकालीन वार्ड में मरीजों को दोपहर का खाना दिया गया. कर्मचारी ने जब मरीजों की थाली में खाना दिया तो तीमारदार ने मरीज को खिलाने से पहले उसमें कीड़े देख लिए.
तीमारदार ने पहले खाने बांटने वाले कर्मचारियों से बात की, लेकिन उनका तर्क था कि वह खाना बांटने वाले और बनाने वाला कोई और कर्मचारी है. तभी गुस्साए तीमारदार कीड़े लेकर एमएस ऑफिस पहुंच गए और किड़े दिखाए गए. इस दौरान उन्होंने तीमारदारों को आश्वासन दिया कि इसको लेकर गंभीरता से जांच कराई जाएगी. बताया जा रहा है कि कीड़े सफेद चने की दाल में मिले.
इसके पहले भी प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल में इस तरह के मामले सामने आ चुके हैं. तीमारदारों का आरोप है कि अस्पताल में मरीज स्वस्थ होने आता है, अगर उसे कीड़े वाला खाना मिलेगा तो उसकी बीमारी और बढ़ जाएगी. वहीं, यह भी सवाल उठने शुरू हो गए कि क्या कर्मचारी बनाने से पहले या बाद में देखते नहीं.
जानकारी के मुताबिक मेस में जांच के लिए अधिकारी भी तैनात रहता है जो खाने की क्वालिटी सहित अन्य चीजों को परखता है. एमएस डॉ. जनक राज ने बताया कि हमारे पास एक तीमादार कीड़े लेकर आया था. इसको लेकर जांच की जाएगी. हमने इसके बारे में डाइटिशियन को बताया है. मरीजों को हमेशा अस्पताल में बेहतरीन क्वालिटी का खाना मिलता है.
ये भी पढ़ें: गुड़िया केस सुलझाने वाली सीमा पाहूजा को मिला राष्ट्रपति मेडल, इन मामलों में भी निभा रहीं मुख्य भूमिका