ETV Bharat / city

अफगानिस्तान में फंसे सरकाघाट के दो युवक, CM जयराम ने दिया जल्द वापस लाने का आश्वासन

author img

By

Published : Aug 16, 2021, 4:07 PM IST

Updated : Aug 16, 2021, 10:20 PM IST

सीएम जयराम
सीएम जयराम

अफगानिस्तान में हिमाचल के सरकाघाट के दो युवक फंस गए हैं जिसको लेकर राज्य सरकार ने लाने की प्रकिया तेज कर दी है. सीएम जयराम ठाकुर ने कहा वह आज इस संबध में विदेश मंत्रालय से बात करेंगे और कोशिश रहेगी कि नवीन को जल्द देश वापस लाया जाए.

शिमला: अफगानिस्तान (Afghanistan) पर तालिबान (Taliban) का कब्जा होने के बाद वहां पूरे देश में तनाव का माहौल है. डर और असुरक्षा के इस माहौल में हिमाचल (Himachal) के दो युवक भी अफगानिस्तान में फंसे हैं. युवकों के परिजनों ने हिमाचल सरकार से उसकी सुरक्षित वापसी की गुहार लगाई है. मंडी जिले के सरकाघाट (Sarkaghat) के दोनों युवक रहने वाले हैं जो इन दिनों अफगानिस्तान में रह रहे थे.

हिमाचल सरकार के संज्ञान में मामला आने के बाद मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Chief Minister Jai Ram Thakur) ने भरोसा दिलाया कि सरकार उसकी सुरक्षित वापसी के लिए केंद्र से बात करेगी. सोमवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने परिजनों को भरोसा दिलाया कि राज्य सरकार विदेश मंत्रालय (Ministry of External Affairs) में मामला रखेगी. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार पूरी स्थिति पर नजर बनाये हुए है. भारत के नागरिकों को निकाला जा रहा है. भारतीय दूतावास वहां अभी कार्य कर रहा है. भारत सरकार अपने नागरिकों सुरक्षित वापस लाएगी.

एक सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि अफगानिस्तान में स्थिति बहुत चिंताजनक है. अफगानिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति हामिद करजई (Former Afghan President Hamid Karzai) हिमाचल में पले-बढ़े और उनका विद्यार्थी जीवन यही बिता. पिछली बार जब वह भारत आये थे, उन्होंने हिमाचल से जुड़े कई किस्से भी सुनाए थे.

वीडियो.

जानकारी के मंडी जिला के सरकाघाट उपमंडल के दो युवक अफगानिस्तान में फंसे हैं. उनमें एक 36 वर्षीय नवीन ठाकुर पुत्र मान सिंह निवासी वार्ड नम्बर दो सरकाघाट है, जबकि दूसरा राहुल बुराड़ी पुत्र बलवंत बुराड़ी निवासी रोपा कॉलोनी सरकाघाट है. दोनों युवक अफगानिस्तान में नौकरी करने गए थे, लेकिन अब इस संकट में वहां फंस गए हैं. दोनों की भारत में अपने परिजनों से बात हो रही है और दोनों ने उन्हें वापस अपने देश पहुंचाने की गुहार लगाई है. इन दोनों के परिजनों ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को सारी स्थिति से अवगत करवाते हुए अपने बच्चों को सुरक्षित घर पहुंचाने की मांग उठाई है. सीएम ने भी इस मामले को भारत सरकार के विदेश मंत्रालय के साथ उठाकर हर संभव मदद का भरोसा दिलाया है.

बता दें कि अफगानिस्तान में तालिबान का कब्जा होने के बाद से स्थितियां लगातार बदल रही हैं. राजधानी काबुल से भागने के लिए भारी संख्या में लोग एयरपोर्ट पर इकट्ठा हो गए हैं. इस बीच एयरपोर्ट पर हुई गोलीबारी की घटना के बाद दहशत और अधिक फैल गई है. गोलीबारी में पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि कइयों के घायल होने की सूचना है. हालांकि तालिबान ने शांति बनाए रखने का वादा किया है, लेकिन अफगानिस्तान में लगातार नए-नए घटनाक्रम सामने आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें:निगुलसारी हादसा: एक और शव बरामद, 24 हुई मृतकों की संख्या

Last Updated :Aug 16, 2021, 10:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.