हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

आईजीएमसी में चोरी: मरीजों के मोबाइल और नगदी ले उड़े चोर

By

Published : Jun 26, 2022, 5:16 PM IST

आईजीएमसी में आए दिन चोरी की घटनाएं सामने आ रही हैं. प्रदेश के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल आईजीएमसी में मरीजों के साथ आए तीमारदारों के पैसे और मोबाइल चोरी (Theft in IGMC ) होने का मामला सामने आया है. वहीं, इस मामले में आईजीएमसी के कार्यकारी एमएस (IGMC Executive MS) डॉक्टर साद रिजवी का कहना है कि सिक्योरिटी को सूचित कर दिया गया है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अस्पताल के विभिन्न वार्डों में गश्त बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं.

Theft in IGMC
आईजीएमसी में चोरी.

शिमला: हिमाचल प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल में इन दिनों चोर गिरोह सक्रिय हो गया है. यहां पर मरीजों के साथ आए तीमारदारों के पैसे और मोबाइल चोरी होने का मामला सामने आया है. ऐसे में चोरी की इस तरह की वारदात सामने आने से हड़कंप मच गया है. लक्कड़ बाजार चौकी में इस मामले में कुछ लोगों ने एफआईआर दर्ज कराई है. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बीते शनिवार आधी रात को कुछ मरीजों के परिजनों के मोबाइल और नगदी चोरी (Mobile theft in IGMC Shimla) हुए हैं.

जिनमें पहला मामला दलीप कुमार गांव टियाली तहसील ठियोग ने दर्ज करवाया है कि वह अपने मरीज का इलाज कराने के लिए आईजीएमसी आया है. यहां पर मरीज को एडमिट किया गया है, ऐसे में शनिवार रात को वो वार्ड के बाहर सोया हुआ था. सुबह जब देखा तो उसका मोबाइल गायब था. मोबाइल की कीमत लगभग 30 हजार है. उनका कहना है कि इसके अलावा बीते शुक्रवार रात को एक व्यक्ति के 10 हजार रुपए गुम हो गए थे, हालांकि उन्होंने इस मामले में शिकायत पुलिस को नहीं दी है.

वहीं, मोबाइल गुम होने का दूसरा मामला बिलासपुर के झंडुत्ता के रहने वाले संजय कुमार ने दर्ज कराया है. संजय के अनुसार उसका मोबाइल किसी अज्ञात व्यक्ति ने चुरा लिया. वह बीती शनिवार रात को अपने मरीज की देखभाल के लिए वार्ड के बाहर सोया हुआ था. सुबह जब देखा तो उसके जेब से किसी अज्ञात व्यक्ति ने मोबाइल चुरा लिया. उसका कहना है कि साथ सोए हुए दो अन्य लोगों के भी मोबाइल चोरी हुए हैं.

आईजीएमसी में चोर गिरोह फिर से सक्रिय: आईजीएमसी में एक बार फिर से चोर गिरोह सक्रिय हो गये हैं. इससे पहले भी यहां पर चोरी की कई तरह की वारदातें सामने आ चुकी हैं. बीते 1 महीने पहले भी सिक्योरिटी गार्ड ने चोरों को पकड़ा था, लेकिन अब फिर से कुछ चोर यहां पर सक्रिय हो गए हैं. आईजीएमसी के कार्यकारी एमएस (IGMC Executive MS) डॉक्टर साद रिजवी का कहना है कि इस बारे में सिक्योरिटी को सूचित कर दिया गया है, वार्डों में गश्त बढ़ा दी जाएगी.

ये भी पढ़ें:नगर निगम शिमला के सैहब सोसायटी कार्यालय में चोरी, चोर CCTV में कैद

ABOUT THE AUTHOR

...view details