हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

किन्नौर के रंगखड़ में एनएच-5 भूस्खलन के कारण बंद, बीआरओ की टीम सड़क बहाली में जुटी

By

Published : Mar 3, 2020, 3:06 PM IST

किन्नौर में एनएच -5 पूह के रंगखड़ के पास भूस्खलन होने के कारण बंद हो गया. सूचना मिलने के बाद बीआरओ की टीम मौके पर पहुंची और सड़क से चट्टानों के साथ-साथ मलबा हटाने का काम शुरू किया.

एनएच 5 पर भूस्खलन
landslide on nh 5 in kinnaur

किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर में एनएच -5 पूह के रंगखड़ के पास भूस्खलन होने के कारण बंद हो गया. भूस्खलन से मार्ग पर वाहनों की आवाजाही ठप हो गई है. इसके चलते सड़क के दोनों तरफ सैकड़ों यात्री फंसे हुए हैं.

बता दें कि सूचना मिलने के बाद बीआरओ की टीम मौके पर पहुंची और सड़क से चट्टानों के साथ-साथ मलबा हटाने का काम शुरू किया. इसी बीच पहाड़ी से छोटे-छोटे पत्थरों के गिरने का सिलसिला भी जारी रहा.

बीआरओ ओसी डीके राघव ने बताया कि रंगखड़ के पास पहाड़ी से भूस्खलन हो रहा है, जिससे एनएच-5 पर वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से बंद है. उन्होंने बताया कि मशीनों की सहायता से मलबे को हटाकर सड़क पर वाहनों की आवाजाही को बहाल करने के प्रयास किए जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें:लारजी पंचायत के लोगों का NHPC के खिलाफ धरना जारी, आर-पार की लड़ाई के मूड में ग्रामीण

ABOUT THE AUTHOR

...view details