ETV Bharat / state

लारजी पंचायत के लोगों का NHPC के खिलाफ धरना जारी, आर-पार की लड़ाई के मूड में ग्रामीण

author img

By

Published : Mar 3, 2020, 10:34 AM IST

कुल्लू में रोजगार की मांग को लेकर लारजी पंचायत के लोगों का 27 दिनों से प्रदर्शन जारी है. प्रशासन व परियोजना प्रबंधन की ओर से वार्ता का प्रस्ताव नहीं आने पर लोगों ने आंदोलन तेज करने की रणनीति बनाई है.

protest continues against nhpc in kullu
लारजी पंचायत के लोगों का धरना

कुल्लू : पार्वती परियोजना प्रभावित लारजी पंचायत के लोगों ने रोजगार की मांग को लेकर आंदोलन को उग्र करने की तैयारी कर ली है. बीते दिन भी ग्रामीणों ने परियोजना परिसर के बाहर एनएचपीसी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. 27 दिनों से रोजगार की मांग को लेकर लोगों का प्रदर्शन जारी है. प्रशासन व परियोजना प्रबंधन की ओर से वार्ता का प्रस्ताव नहीं आने पर लोगों ने आंदोलन तेज करने की रणनीति बनाई है.

संयुक्त संघर्ष समिति और भारतीय राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस ने भी प्रभावितों के प्रदर्शन में शामिल होकर अपना समर्थन दिया है. संयुक्त संघर्ष समिति के अध्यक्ष महेश शर्मा ने कहा कि परियोजना प्रबंधन प्रभावितों की ईमानदारी व धैर्य को उनकी कमजोरी समझने की भूल कर रहे हैं.

वीडियो

युवा इंटक के जिला अध्यक्ष यशपाल मिया ने कहा कि संगठन प्रभावितों के साथ खड़ी है. किसान सभा बंजार के अध्यक्ष शेर नेगी के अलावा पूर्व उप प्रधान हेमराज शर्मा ने भी प्रदर्शनकारियों को अपना समर्थन दिया है.

लारजी पंचायत की प्रधान कांता देवी तथा पूर्व पंचायत समिति सदस्य झावे राम का कहना है कि भूख हड़ताल पर बैठे प्रभावितों का संयम धीरे-धीरे खत्म होता जा रहा है. जल्द ही पार्वती परियोजना का कार्य बंद करने का फैसला लिया जा सकता है. एक-दो दिनों में उनकी मांग पर गौर नहीं हुआ तो प्रभावित लोग जेल भरो आंदोलन की तर्ज पर आगे बढ़ेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.