हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

हिमाचल में फिर सजेगा जनमंच, जानिए 1 मई को कौन मंत्री कहां सुनेगा जनता की समस्याएं

By

Published : Apr 29, 2022, 6:46 PM IST

हिमाचल में एक बार फिर लोगों की समस्याओं को सुनने के लिए जनमंच सजने (Janmanch program in Himachal) जा रहा है. राज्य सरकार का 26वां जनमंच कार्यक्रम 3 अप्रैल को होगा. इसके लिए सरकार ने शेड्यूल भी जारी कर दिया है. राज्य में मुख्यमंत्री सेवा संकल्प हेल्पलाइन 11 पर भी 3.60 लाख शिकायतें आई हैं जिनमें से 3.45 लाख का समाधान किया जा चुका है.

Janmanch program in Himachal
हिमाचल में फिर सजेगा जनमंच

शिमला: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार का महत्वाकांक्षी कार्यक्रम जनमंच मई महीने में (Janmanch program in Himachal) फिर से सजेगा. रविवार 1 मई को प्रदेश सरकार के मंत्री अलग-अलग स्थानों पर लोगों की समस्याएं सुनेंगे. यह राज्य सरकार का 26वां जनमंच कार्यक्रम होगा.

प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार कैबिनेट मंत्री महेंद्र सिंह जिला कुल्लू के सदर में, सुरेश भारद्वाज जिला शिमला के कमला नगर में, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री सरवीण चौधरी कांगड़ा के फतेहपुर में, जनजातीय मंत्री रामलाल मारकंडा लाहौल-स्पीति के लाहौल में, पंचायतीराज मंत्री वीरेंद्र कंवर ऊना के हरोली में, बिक्रम सिंह सिरमौर के शिलाई में, शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर मंडी के सदर में, स्वास्थ्य मंत्री राजीव सैजल किन्नौर के रिकांगपिओ में, ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी सोलन के नालागढ़, वन मंत्री राकेश पठानिया चंबा के भरमौर, खाद्य आपूर्ति मंत्री हमीरपुर के नादौन और डिप्टी स्पीकर हंसराज बिलासपुर में जन समस्याएं सुनेंगे.

उल्लेखनीय है कि पिछले जनमंच में प्रदेश के सभी जिलों में जनता की 919 शिकायतें सामने आई थी. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी हिमाचल सरकार की इस पहल की सराहना कर चुके हैं. हिमाचल में अब तक 260 से अधिक स्थानों पर 56 हजार के करीब शिकायतें जनमंच के माध्यम से आई हैं और इनमें से 90 फीसदी का समाधान किया जा चुका है. राज्य में मुख्यमंत्री सेवा संकल्प हेल्पलाइन 11 पर भी 3.60 लाख शिकायतें आई हैं जिनमें से 3.45 लाख का समाधान किया जा चुका है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप (Himachal BJP President Suresh Kashyap) का कहना है कि जनमंच कार्यक्रम के जरिए आम जनता को मौके पर ही अपनी समस्याओं का हल मिल जाता है.

ये भी पढ़ें:'80 साल की हूं, बहू घर में नहीं देती घुसने, पड़ोसन के पास रहती हूं, मर गई तो इस पर कार्रवाई मत करना'

ABOUT THE AUTHOR

...view details