हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

नई टीम बनने से पार्टी में जोश, भाजपा को हराकर हिमाचल में बनेगी कांग्रेस की सरकार: हर्ष महाजन

By

Published : Apr 27, 2022, 8:06 PM IST

हिमाचल कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष बनने के बाद हर्ष महाजन ने कहा कि कांग्रेस एकजुट है. कांग्रेस विधानसभा चुनाव एकजुटता के साथ लड़ेगी और हिमाचल में अपनी सरकार (Himachal Assembly Elections 2022) बनाएगी. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह, नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री और चुनाव प्रचार समिति के अध्यक्ष सुखविंद्र सिंह सुक्खू जल्द एक मंच पर एकजुट नजर आएंगे.

HIMACHAL PRADESH CONGRESS COMMITTEE
हिमाचल कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष हर्ष महाजन

शिमला:हिमाचल में विधानसभा चुनावों को देखते हुए कांग्रेस आलाकमान ने प्रदेश में अध्यक्ष के (Himachal Pradesh Congress) साथ चार कार्यकारी अध्यक्ष तैनात किए हैं. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और वीरभद्र सिंह के करीबी माने जाने वाले हर्ष महाजन को भी कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. यह जिम्मेवारी मिलने के बाद उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस की नई टीम बनने से पार्टी में जोश और क्रांति का संचार हुआ है. उन्होने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस एकजुट होकर विधानसभा चुनाव में उतरेगी और जीत दर्ज करेगी.

उन्होंने कहा कि (HIMACHAL PRADESH CONGRESS COMMITTEE) प्रतिभा वीरभद्र सिंह के अध्यक्ष बनने से पार्टी में एक नया जोश पैदा हुआ है. उन्होंने कहा कि पुरानी पूरी टीम साथ में है और एक यूनाइटेड फ्रंट बना है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह, नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री और चुनाव प्रचार समिति के अध्यक्ष सुखविंद्र सिंह सुक्खू जल्द एक मंच पर एकजुट नजर आएंगे. वहीं, कार्यकारी अध्यक्ष बनाने के कांग्रेस आलाकमान के फैसले को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि हिमाचल में एक्सपेरिमेंट पूरी तरह से कामयाब रहेगा. इससे कार्यकर्ता और नेताओं को मान सम्मान मिलता है और वे जी जान से पार्टी के लिए काम करते हैं.

हिमाचल कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष हर्ष महाजन

वहीं, हर्ष महाजन ने (HARSH MAHAJAN) कहा कि कांग्रेस का सीधा टारगेट भाजपा है और जिस तरह से उपचुनावों में कांग्रेस ने भाजपा को हराया उसी तरह विधानसभा चुनावों में भी हराएगी. जिस तरह से उपचुनाव में कांग्रेस ने एकजुट होकर चुनाव लड़ा था और चारों चुनाव जीते थे उसी तरह से विधानसभा चुनाव में कांग्रेस एकजुट होकर चुनाव मैदान (Himachal Assembly Elections 2022) में उतरेगी. हर्ष महाजन ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस एकजुट है और भाजपा का एकजुटता के साथ मुकाबला किया जाएगा. वहीं, उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी कहीं नहीं है. आम आदमी पार्टी को पंजाब में भी स्थापित होने में 12 से ज्यादा साल लग गए और हिमाचल में अभी तक इनका कोई अस्तित्व नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details