हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

आज रामपुर दौरे पर रहेंगे सीएम जयराम, जनसभा को करेंगे संबोधित

By

Published : Sep 1, 2021, 10:18 PM IST

Updated : Sep 2, 2021, 6:09 AM IST

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का 2 सितंबर को रामपुर के एक दिवसीय दौरे पर रहेंगे. इस अवसर पर सीएम विकासत्मक कार्यों का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. मुख्यमंत्री शाम तक वापस शिमला लौट आएंगे.

cm jairam thakur
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर.

रामपुर बुशहर: हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का 2 सितंबर को रामपुर के एक दिवसीय दौरे पर रहेंगे. सीएम का कार्यक्रम जारी किया गया उसके मुताबिक जयराम ठाकुर शिंगड़ा हेलीपैड पहुंचेंगे फिर सड़क मार्ग से सर्किट हाउस आएंगे. 11 बजकर 45 मिनट पर सीएम पाटबंगला ग्राउंड पहुंचेंगे. इसके बाद विकासत्मक कार्यों का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. जानकारी के मुताबिक इस दौरान वह जनसभा को भी संबोधित करेंगे.

जयराम ठाकुर दोपहर 2 बजे विश्रामगृह पहुंचने का कार्यक्रम है. लंच के बाद सीधे हेलीपैड पहुंचेंगे, जहां से शिमला के लिए वापस रवाना होंगे. बता दें कि इस प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री रामपुर वासियों की मांगों पर कुछ बड़ा ऐलान भी कर सकते हैं.

Last Updated : Sep 2, 2021, 6:09 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details