हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

त्रिलोक जम्वाल का राठौर पर पलटवार, कहा: जयराम सरकार ने चुकाए थे राहुल गांधी की रैली के 72 लाख

By

Published : Dec 25, 2021, 8:35 PM IST

कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर के आरोप पर भाजपा प्रदेश महामंत्री त्रिलोक जम्वाल ने पलटवार करते हुए कहा है कि 2017 में मंडी में हुई (Trilok Jamwal on kuldeep rathore) राहुल गांधी की रैली में कांग्रेस ने एचआरटीसी को लाखों रुपये का चूना लगाया था. उस रैली के लिए एचआरटीसी की बसें बुक की गई थी, जिस पर 72 लाख का खर्चा आया था. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने एचआरटीसी को एक रुपया भी नहीं दिया था. बाद में पूरी राशि सरकार ने एचआरटीसी के खाते में जमा की थी.

BJP State General Secretary Trilok Jamwal
भाजपा प्रदेश महामंत्री त्रिलोक जम्वाल

शिमला: कांग्रेस पर पलटवार करते हुए भाजपा प्रदेश महामंत्री त्रिलोक जम्वाल ने कहा है कि 2017 में मंडी में हुई राहुल गांधी की रैली में कांग्रेस ने एचआरटीसी को (Trilok Jamwal comment on kuldeep rathore) लाखों रुपये का चूना लगाया था. उस रैली के लिए एचआरटीसी की बसें बुक की गई थी, जिस पर 72 लाख का खर्चा आया था. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने एचआरटीसी को एक रुपया भी नहीं दिया था. बाद में पूरी राशि सरकार (HRTC) ने एचआरटीसी के खाते में जमा की थी.

बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर (PM Modi rally in mandi) ने आरोप लगाया था कि प्रदेश सरकार चार साल का जश्न मनाने के लिए सरकारी पैसे का दुरुपयोग कर रही है और सरकारी विभागों के माध्यम से भीड़ जुटाने का प्रयास किया जा रहा है. राठौर के इस बयान का जवाब देते हुए भाजपा के महामंत्री ने कहा कि तत्कालीन (Virbhadra Government tenure Himachal) वीरभद्र सरकार के अंतिम वर्ष के कार्यकाल में जिस तरह से सरकारी पैसे का दुरुपयोग हुआ, वह किसी से छिपा नहीं हैं.

भाजपा नेता ने कहा कि आज कुलदीप सिंह राठौर भाजपा पर दोषारोपण कर रहे हैं. उन्हें इस तरह के आरोप लगाने से पहले अपने गिरेबान में झांक लेना चाहिए. भाजपा नेता ने कहा कि प्रदेश की जयराम सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता को देख कांग्रेस के नेता पूरी तरह से बौखला चुके हैं. हिमाचल के प्रति उनके प्यार को कांग्रेसी पचा नहीं पा रहे हैं.

उन्होंने कहा कि पूरा हिमाचल पीएम मोदी की रैली को लेकर उत्साहित है. उन्होंने कहा कि इस बार पीएम नरेंद्र मोदी मंडी में 11 हजार करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं के शिलान्यास एवं उद्घाटन करेंगे. (Rahul Gandhi rally in mandi) उन्होंने कहा कि उस वक्त मंडी में आयोजित हुई राहुल गांधी की रैली से हिमाचल को एक रुपया का भी फायदा नहीं हुआ था.

भाजपा नेता ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर को इस वक्त अपनी कुर्सी की चिंता सताने लगी है. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के उपलब्धि भरे चार साल से पूरा हिमाचल खुश है, लेकिन कांग्रेस इसे पचा नहीं पा रही है. भाजपा नेता ने कहा कि इस वक्त कांग्रेस अध्यक्ष को बदलने के लिए कांग्रेसी ही दिल्ली में डटे हुए हैं. यही वजह है कि राठौर उनकी कुर्सी बचाने और मीडिया में बने रहने के लिए कुछ भी बयानबाजी कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें:PM Modi Rally in Mandi: सीएम जयराम ने प्रधानमंत्री की रैली के लिए शहरवासियों को दिया न्योता

ABOUT THE AUTHOR

...view details