ETV Bharat / city

PM Modi Rally in Mandi: सीएम जयराम ने प्रधानमंत्री की रैली के लिए शहरवासियों को दिया न्योता

author img

By

Published : Dec 25, 2021, 7:39 PM IST

Updated : Dec 25, 2021, 8:14 PM IST

मंडी के ऐतिहासिक पड्डल मैदान में 27 दिसंबर को होने जा रही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली का न्योता देने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर शनिवार को स्वयं मंडी शहर (PM Modi rally in Mnadi) के प्रमुख बाजारों में लोगों को रैली में आने का आमंत्रण दिया. इस दौरान सीएम ने लोगों से आह्वान किया की वह बढ़-चढ़ कर रैली में भाग ले. इस दौरान उन्होंने लोगों के बीच (PM Modi rally in Paddal Ground) बैठ चाय की चुस्कियां भी लीं.

CM Jairam Thakur in Mandi
मंडी में सीएम जयराम ठाकुर

मंडी: प्रदेश सरकार के चार वर्ष के कार्यकाल के पूर्ण होने के अवसर पर मंडी के ऐतिहासिक पड्डल मैदान में 27 दिसंबर को होने जा रही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली का न्योता देने (PM Modi rally in Mnadi) मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर शनिवार को स्वयं मंडी शहर के प्रमुख बाजारों का भ्रमण कर लोगों को रैली में आने का (PM Modi rally in Paddal Ground) आमंत्रण दिया.

इस दौरान उन्होंने रैली में शामिल होने के लिए (Four years of Jairam government) स्थानीय लोगों को निमंत्रण पत्र बांटे और भाग लेने का आह्वान भी किया. सीएम मंडी में इंदिरा मार्केट, गांधी चौक और चौहटा बाजार, भूतनाथ गली में खुद दुकानों में गए और लोगों को रैली में शामिल होने का न्योता दिया. इस (CM invited people for PM rally) दौरान भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप और महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष रश्मि धर सूद सहित अन्य भाजपा पदाधिकारी भी उनके साथ मौजूद रहे.

वीडियो.

इस बीच सीएम ने मंडी की ऐतिहासिक (CM Jairam in mandi market) इंदिरा मार्केट परिसर में लोगों के बीच बैठ चाय की चुस्कियां लीं और स्थानीय लोगों से बातचीत भी की. बता दें कि सरकार के चार वर्ष पूरा होने पर मंडी में 27 दिसंबर को भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाना प्रस्तावित है. जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे. वहीं, इन्वेस्टर मीट की ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी भी इस दौरान आयोजित की जाएगी.

ये भी पढ़ें: किन्नौर में डाक विभाग मंडल रामपुर ने लगाई प्रदर्शनी, हिमाचली 'चुली' तेल के स्पेशल एनवलप का किया अनावरण

Last Updated : Dec 25, 2021, 8:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.