हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

सोलन पहुंची ईडी की टीम, चीनी मोबाइल कंपनी के शो रूम में छापा, पढ़ें हिमाचल प्रदेश की बड़ी खबरें

By

Published : Jul 5, 2022, 5:00 PM IST

राधाकृष्ण मेडिकल कॉलेज हमीरपुर (Medical College Hamirpur) को पावर ग्रिड ऑफ इंडिया (Power Grid of India) द्वारा हाईटेक इको कार्डियोग्राफी स्कैनर मशीन व छह आईसीयू बेड मंगलवार को प्रदान किए गए हैं. प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने मंगलवार को चीनी मोबाइल कंपनी में देश के करीब 40 ठिकानों पर छापेमारी की है. पढ़ें 5 बजे तक की बड़ी खबरें...

TOP TEN NEWS OF HIMACHAL
हिमाचल प्रदेश की बड़ी खबरें

हृदय रोग से संबंधित टेस्ट के लिए अब रेफर नहीं होंगे मरीज, Medical College Hamirpur में होंगे तमाम टेस्ट

राधाकृष्ण मेडिकल कॉलेज हमीरपुर (Medical College Hamirpur) को पावर ग्रिड ऑफ इंडिया (Power Grid of India) द्वारा हाईटेक इको कार्डियोग्राफी स्कैनर मशीन व छह आईसीयू बेड मंगलवार को प्रदान किए गए हैं. पावर ग्रिड ऑफ इंडिया प्रबंधन तथा मेडिकल कॉलेज हमीरपुर ने मंगलवार को इस बाबत एमओयू साइन किया है. पावर ग्रिड ने 21.3 लाख रुपये से यह उपकरण अस्पताल को भेंट किए हैं. हाईटेक ईको कार्डियोग्राफी स्कैनर मशीन मिलने से हार्ट के मरीजों को इसका ज्यादा लाभ मिलेगा.

ED Raids in Solan: सोलन पहुंची ईडी की टीम, चीनी मोबाइल कंपनी के शो रूम में छापा

प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने मंगलवार को चीनी मोबाइल कंपनी में देश के करीब 40 ठिकानों पर छापेमारी की है. ईडी की टीम ने हिमाचल प्रदेश उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, बिहार और दक्षिण भारत के राज्यों में छापेमारी कर रही है. टीम ने हिमाचल के सोलन में भी छापेमारी (ED Raids Chinese Company in solan) की है. वहीं, सभी जगहों पर अधिकारी जरूरी दस्तावेज खंगाल रहे हैं.

Tipper accident in Mandi: टिप्पर हादसे में फरार चालक चढ़ा पुलिस के हत्थे, आगामी छानबीन जारी

बीती रात 11:30 बजे के करीब मंडी शहर के खलियार में (Tipper accident in Mandi) रिटेनिंग वॉल के साथ टिप्पर के टकराने से तीन लोगों की मौत हो गई है, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ है. हादसे में घायल एक व्यक्ति जोनल अस्पताल मंडी में उपचाराधीन है. घटना को अंजाम देने के बाद टिप्पर चालक मौके से फरार हो गया था, जिसे मंगलवार दोपहर को पुलिस ने दबोच लिया है.

हिमाचल में बरसात का दौर, हादसों में इजाफा, कहीं बस पलटी, कहीं खाई में गिरी कार

हिमाचल में मानसून का आगाज होते ही सड़क हादसों में इजाफा होने (Accidents increase in Himachal during rain) लगा है. करीब एक सप्ताह में अगर 5 सड़क हादसों की बात की जाए तो 19 लोगों की जान गई. वहीं, 6 लोग घायल हो गए.

LAHAUL: बाढ़ के कारण नैनगाहर गवाड़ी सड़क को पहुंचा भारी नुकसान, श्रद्धालुओं के वाहन भी फंसे

लाहौल घाटी के नैन गाहर गवाड़ी सड़क मार्ग (Nain Gahar Gawadi Road) को बीती रात हुई बारिश से खासा नुकसान हुआ है. बारिश के कारण आई बाढ़ से पत्थर और मलबा सड़क पर आ गया है. वहीं, नीलकंठ महादेव की ओर जाने वाले श्रद्धालुओं के वाहन भी वहां पर फंस गए हैं. ऐसे में लोगों ने प्रशासन से जल्द इस सड़क मार्ग को ठीक करने की मांग की है. पढ़ें पूरी खबर...

शिमला में 500 मीटर गहरी खाई में गिरी कार, चालक की मौत, एक घायल

शिमला के मशोबरा में सोमवार देर रात एक सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई (Car Accident in Mashobra of Shimla) है, जबकि एक गंभीर रूप से घायल है. हादसा में एचपी-02ए-1703 नंबर की एक गाड़ी खाई में जा गिरी, जो मशोबरा से शिमला की ओर आ रही थी. पढ़ें पूरी खबर...

नेशनल हॉर्टिकल्चर बोर्ड में बोर्ड ऑफ डायरेक्टर के लिए नॉमिनेट हुए अजय श्याम, तीन साल रहेगा कार्यकाल

केंद्र सरकार ने अजय श्याम को नेशनल हॉर्टिकल्चर बोर्ड (National Horticulture Board) में बोर्ड ऑफ डायरेक्टर के लिए नॉमिनेट किया है. यह नियुक्ति तीन साल की अवधि के लिए होगी.

मंडी में रिटेनिंग वॉल से टकराया टिप्पर, 3 की मौत, एक का चल रहा इलाज

मंडी -पठानकोट नेशनल हाईवे (accident on mandi pathankot national highway)पर सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि एक घायल हो गया. पुलिस के मुताबिक मृतकों की अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई है. हादसा रिटेनिंग वॉल के साथ टिप्पर के टकराने से हुआ.

सतलुज नदी के किनारे न जाएं लोग, बरसात से बढ़ा नदी का जलस्तर, करसोग प्रशासन ने जारी की एडवाइजरी

मानसून सक्रिय होते ही सतलुज नदी का जलस्तर लगातार बढ़ (water level increased in Sutlej river) रहा है. जिससे नदी पर चल रही विभिन्न विद्युत परियोजनाओं में जल स्तर बढ़ने पर बांधों से कभी भी पानी छोड़ा जा सकता है. इसको देखते हुए करसोग प्रशासन ने एहतियात के तौर पर सतलुज नदी के किनारे रहने वाले लोगो को सतर्क रहने को कहा है. पढ़ें पूरी खबर..

Weather Update of Himachal: 7 जुलाई तक खराब रहेगा मौसम, भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी

देश के कई राज्यों में पड़ रही भीषण गर्मी से अब लोगों को राहत मिल गई है. देश के ज्यादातर हिस्सों में मानसून (Monsoon in india) अपनी दस्कत दे चुका है. बीते दिनों भी कई राज्यों में जमकर बारिश हुई. जबकि आज भी कई हिस्सों में बारिश के आसार हैं. वहीं, पहाड़ी राज्य हिमाचल की (Himachal Weather Update) बात की जाए तो प्रदेश में अभी बरिश का दौर जारी रहेगा. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार पूरे प्रदेश में 7 जुलाई तक मौसम खराब रहने के आसार हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details