ETV Bharat / state

सतलुज नदी के किनारे न जाएं लोग, बरसात से बढ़ा नदी का जलस्तर, करसोग प्रशासन ने जारी की एडवाइजरी

मानसून सक्रिय होते ही सतलुज नदी का जलस्तर लगातार बढ़ (water level increased in Sutlej river) रहा है. जिससे नदी पर चल रही विभिन्न विद्युत परियोजनाओं में जल स्तर बढ़ने पर बांधों से कभी भी पानी छोड़ा जा सकता है. इसको देखते हुए करसोग प्रशासन ने एहतियात के तौर पर सतलुज नदी के किनारे रहने वाले लोगो को सतर्क रहने को कहा है. पढ़ें पूरी खबर...

सतलुज नदी में बढ़ा जलस्तर
सतलुज नदी में बढ़ा जलस्तर
author img

By

Published : Jul 5, 2022, 7:58 AM IST

करसोग: हिमाचल प्रदेश में अब मानसून सक्रिय हो गया है. ऐसे में रोजाना हो रही बारिश से नदियों का जलस्तर भी बढ़ने लगा है. मंडी के करसोग में आने वाली सतलुज नदी का जलस्तर भी लगातार बढ़ (water level increased in Sutlej river) रहा है. जिससे नदी पर चल रही विभिन्न विद्युत परियोजनाओं में जल स्तर बढ़ने पर बांधों से कभी भी पानी छोड़ा जा सकता है. इसको देखते हुए करसोग प्रशासन ने एहतियात के तौर पर सतलुज नदी के किनारे रहने वाले लोगो को सतर्क रहने को कहा है.

लोगों से अपील की गई है कि वे बरसात के मौसम में नदी के समीप न जाने से बचे और सुरक्षित स्थान पर रहें. लोग इस दौरान किसी भी तरह का जोखिम न लें और इस बारे में पर्यटकों को भी नदी के किनारे न जाने को लेकर सूचित करें. इस बारे में प्रशासन ने ग्राम पंचायत तत्तापानी (Gram Panchayat Tattapani), थली, शाकरा, बिंदला व परलोग के प्रधानों को सूचित कर सतर्क रहने के निर्देश जारी किए हैं, ताकि बरसात के मौसम में किसी भी तरह की अनहोनी घटना से बचा जा सके.

इसके अतिरिक्त प्रशासन ने अपील की है कि किसी भी आपदा की स्थिति में लोग जिला आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण मंडी को 01905-226201,202,203,204 एवं टोल फ्री नंबर 1077 व एसडीएम करसोग के ऑफिस के 01907 -222236 टेलीफोन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं. एसडीएम करसोग सुरेंद्र ठाकुर (SDM Karsog Surendra Thakur) का कहना है की बरसात को देखते हुए नदी के समीप रहने वाले लोगों को सतर्क रहने के लिए एडवाइजरी जारी की गई है. उन्होंने कहा कि बारिश की वजह से विभिन्न विद्युत परियोजनाओं में जल स्तर बढ़ने पर बांधों से कभी भी पानी छोड़ा जा सकता है.

करसोग: हिमाचल प्रदेश में अब मानसून सक्रिय हो गया है. ऐसे में रोजाना हो रही बारिश से नदियों का जलस्तर भी बढ़ने लगा है. मंडी के करसोग में आने वाली सतलुज नदी का जलस्तर भी लगातार बढ़ (water level increased in Sutlej river) रहा है. जिससे नदी पर चल रही विभिन्न विद्युत परियोजनाओं में जल स्तर बढ़ने पर बांधों से कभी भी पानी छोड़ा जा सकता है. इसको देखते हुए करसोग प्रशासन ने एहतियात के तौर पर सतलुज नदी के किनारे रहने वाले लोगो को सतर्क रहने को कहा है.

लोगों से अपील की गई है कि वे बरसात के मौसम में नदी के समीप न जाने से बचे और सुरक्षित स्थान पर रहें. लोग इस दौरान किसी भी तरह का जोखिम न लें और इस बारे में पर्यटकों को भी नदी के किनारे न जाने को लेकर सूचित करें. इस बारे में प्रशासन ने ग्राम पंचायत तत्तापानी (Gram Panchayat Tattapani), थली, शाकरा, बिंदला व परलोग के प्रधानों को सूचित कर सतर्क रहने के निर्देश जारी किए हैं, ताकि बरसात के मौसम में किसी भी तरह की अनहोनी घटना से बचा जा सके.

इसके अतिरिक्त प्रशासन ने अपील की है कि किसी भी आपदा की स्थिति में लोग जिला आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण मंडी को 01905-226201,202,203,204 एवं टोल फ्री नंबर 1077 व एसडीएम करसोग के ऑफिस के 01907 -222236 टेलीफोन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं. एसडीएम करसोग सुरेंद्र ठाकुर (SDM Karsog Surendra Thakur) का कहना है की बरसात को देखते हुए नदी के समीप रहने वाले लोगों को सतर्क रहने के लिए एडवाइजरी जारी की गई है. उन्होंने कहा कि बारिश की वजह से विभिन्न विद्युत परियोजनाओं में जल स्तर बढ़ने पर बांधों से कभी भी पानी छोड़ा जा सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.