हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

हाटी मुद्दे पर बोले कांग्रेस प्रवक्ता: जयराम जी सिरमौर की जनता भोली है, लेकिन बेवकूफ नहीं

By

Published : Sep 18, 2022, 7:26 PM IST

Updated : Sep 18, 2022, 9:39 PM IST

Rupender Thakur target CM Jairam Thakur

हिमाचल प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता रूपेंद्र ठाकुर ने (Rupender Thakur target CM Jairam Thakur) हाटी मुद्दे को लेकर सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि जिन खुशी के पलों को हाटी समुदाय पाने को व्याकुल था, उसे केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकारों ने पूरी तरह से उलझा कर रख दिया है. रूपेंद्र ठाकुर ने सीएम जयराम ठाकुर से कहा कि सिरमौर की जनता भोली-भाली जरूर है लेकिन बेवकूफ नहीं हो सकती. पढ़ें पूरी खबर...

नाहन:हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं प्रवक्ता रूपेंद्र ठाकुर ने रविवार को जिला मुख्यालय नाहन स्थित कांग्रेस भवन में प्रेसवार्ता को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने जहां हाटी समुदाय के मुद्दे पर बीजेपी पर निशाना साधा तो वहीं, प्रदेश की (Rupender Thakur target CM Jairam Thakur) जयराम सरकार को हर मोर्चे पर विफल करार दिया. मीडिया से बात करते हुए प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता रूपेंद्र ठाकुर ने कहा कि पिछले 55-60 वर्षों से गिरिपार क्षेत्र को जौनसार बाबर की तर्ज पर जनजातीय क्षेत्र घोषित करने के लिए सिरमौर जिले के गिरिपार क्षेत्र के हाटी समुदाय ने लगातार संघर्ष किया.

समय-समय पर प्रदेश सरकारों ने प्रस्ताव पारित करके केंद्र की सरकारों को भेजे, लेकिन कुछ न कुछ कमियां सामने आती रही, जो आज जाकर पूरी तो हो गई. लेकिन जिन खुशी के पलों को हाटी समुदाय पाने को व्याकुल था, उसे केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकारों ने पूरी तरह से उलझा कर रख दिया है. उन्होंने कहा कि गिरिपार क्षेत्र को जनजाति न करके क्षेत्र की मात्र कुछ जातियों को जनजातीय दर्जा देने की बात की गई है.

हिमाचल प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता रूपेंद्र ठाकुर

ऐसे चुनिंदा व्यक्तिगत विकास के सामने क्षेत्र का संतुलित विकास का (Rupender Thakur on hatti case) सपना धराशाही हो गया. सरकार ने यहां के लोगों की आंखों में धूल झोंकने का काम किया है. रूपेंद्र ठाकुर ने सीएम जयराम ठाकुर से कहा कि सिरमौर की जनता भोली-भाली जरूर है लेकिन बेवकूफ नहीं हो सकती. इसका जवाब मुख्यमंत्री को यहां की जनता देकर मतलब समझाएगी.

प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता रूपेंद्र ठाकुर ने हिमाचल प्रदेश में जयराम ठाकुर सरकार को हर मोर्चे पर विफल सरकार करार दिया. उन्होंने कहा कि आज महंगाई से आम जनता का जीना मुश्किल हो गया है. युवाओं को रोजगार देने की वजह सरकार ने बेरोजगार बना दिया है. उन्होंने आरोप लगाया कि यदि कुछ युवाओं को रोजगार दिया जा रहा है, तो वह सिराज व धर्मपुर के युवाओं को ही दिया गया है. जबकि यहां हरियाणा के युवाओं को रोजगार दिया जा रहा है. कानून व्यवस्था का बुरा हाल है. भ्रष्टाचार का बोलबाला है.

करदाताओं व सरकारी पैसों का दुरुपयोग कर सरकार अमृत महोत्सव के कार्यक्रम आयोजित कर रही है, जिस पर लाखों रुपये खर्च किए जा रहे हैं. प्रदेश की जनता का अब इस सरकार से मोह भंग हो चुका है और अब जयराम सरकार के जाने की तैयारी हो चुकी है. इस दौरान प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता ने जयराम सरकार पर कर्मचारियों के उत्पीड़न का भी आरोप लगाया. साथ ही उन्होंने प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की सरकार बनने का दावा भी किया.

ये भी पढ़ें:महिलाओं के प्रति अपनी सोच का कांग्रेस करे इलाज, भाजपा की नीतियों से जनता खुश: बबीता फोगाट

Last Updated :Sep 18, 2022, 9:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details