महिलाओं के प्रति अपनी सोच का कांग्रेस करे इलाज, भाजपा की नीतियों से जनता खुश: बबीता फोगाट

author img

By

Published : Sep 18, 2022, 5:30 PM IST

बबीता फोगाट

भाजपा नेता और रेसलिंग खिलाड़ी बबीता फोगाट (Babita Phogat press conference in shimla) ने आज शिमला में प्रेस वार्ता के दौरान कांग्रेस पर जमकर निशाने (Babita Phogat on Himachal congress)साध. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के प्रदेश के नेता महिलाओं के बारे में क्या सोच रखते हैं, वह शिमला ग्रामीण के विधायक विक्रमादित्य के हालिया बयान से सिद्ध होता है. पढ़ें पूरी खबर...

शिमला: रेसलिंग के क्षेत्र में दुनियाभर में अपना नाम चमकने वाली भाजपा नेता बबीता फोगाट (Babita Phogat press conference in shimla) ने आज शिमला में प्रेस वार्ता के दौरान कांग्रेस पर जमकर निशाने (Babita Phogat on Himachal congress)साध. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के प्रदेश के नेता महिलाओं के बारे में क्या सोच रखते हैं, वह शिमला ग्रामीण के विधायक विक्रमादित्य के हालिया बयान से सिद्ध होता है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस शासित प्रदेश राजस्थान में पिछले लगभग चार वर्षाें में महिलाओं के प्रति होने वाले अपराधों की संख्या में भारी इजाफा हुआ है और कांग्रेस नेता दूसरे प्रदेशों में नारी सम्मान की बातें करते हुए घूम रहे हैं.

खेलों इंडिया कार्यक्रम (Khelo India Program) की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के तहत भविष्य में देश का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ियों को प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है. ताकि भारत खेलों में भी विश्व में अग्रणी स्थान प्राप्त कर सके. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार की महिला सशक्तिकरण की प्रतिबधता को देखते हुए ही वे भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुई. बबीता फोगाट ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार ने महिलाओं को बराबरी का हक देने के लिए अनेक प्रकार की योजनाएं प्रदेश व केंद्र स्तर पर लागू की हैं.

बबीता फोगाट.

बबीता फोगाट ने कहा कि प्रदेश की जयराम सरकार ने महिला सम्मान के लिए पिछले पांच वर्षाें में सराहनीय प्रयास किया हैं. जिसमें हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन की बसों में महिलाओं के लिए पचास प्रतिशत किराये की छूट देना, आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों की बेटियों के विवाह पर 31,000 रूपये की राशि प्रदान करना, गृहणी सुविधा योजना के तहत प्रदेश में 4,34000 महिलाओं को मुफ्त में गैस कनैक्शन वितरित करना, पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव में महिला को 50 प्रतिशत आरक्षण देना भी भाजपा सरकार की महिला सम्मान शक्तिकरण के लिए बहुत बड़ा कदम है.

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की खेलों को प्रोत्साहन देने के लिए जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि टारगेट ओलंपिक पोडियम स्कीम (Target Olympic Podium Scheme) के तहत ओलंपिक में भारत के पदकों की संख्या को बढ़ाने के लिए यह योजना वरदान साबित हुई है. इसके तहत खिलाड़ियों को अंतर्राष्ट्रीय स्तर का प्रशिक्षण व सुविधाएं प्रदान की गई हैं. ओलंपियन गोल्ड मेडलीस्ट नीरज चोपड़ा को भी इस योजना के तहत ही प्रशिक्षण प्रदान किया गया है. इसी के कारण भारत अंतर्राष्ट्रीय स्तर की खेल प्रतियोगिताओं में बेहतरीन प्रदर्शन कर रहा है.

ये भी पढ़ें: शिमला के ठियोग में सड़क हादसा, टिप्पर की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.