हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

पुरुवाला पुलिस ने 30 लीटर शराब के साथ तस्करों को किया गिरफ्तार, मामला दर्ज

By

Published : Oct 27, 2020, 8:57 AM IST

पुरुवाला पुलिस ने सोमवार देर शाम पुलिस ने दो शराब तस्करों से दो प्लास्टिक ड्रम में 30 लीटर अवैध शराब बरामद की है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

alcohol recovered in Puruwala
पुरुवाला में शराब बरामद

पांवटा साहिब:उपमंडल पांवटा साहिब में पुलिस लगातार नशे के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. पुरुवाला में सोमवार देर रात पुलिस ने 30 लीटर अवैध शराब के साथ दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है.

मिली जानकारी के अनुसार पुरुवाला पुलिस टीम को सूचना मिली थी कि जामनिवाला काशीपुर और निहालगढ़ में इन दिनों अवैध शराब का कारोबार चल रहा है. सोमवार देर शाम पुलिस ने दो शराब तस्करों से दो प्लास्टिक ड्रम में 30 लीटर अवैध शराब बरामद की है. शराब तस्करों की पहचान ब्रहमा कुमार और गुरमीत सिंह निवासी के रूप में हुई है. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है.

पुलिस अधीक्षक अजय कृष्ण शर्मा के आदेशों के बाद पुरुवाला थाना प्रभारी की टीम ने नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी है. डीएसपी बीर बहादुर ने मामले की पुष्टि कर बताया कि उनकी टीम ने सोमवार देर रात दो शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है. पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

ये भी पढे़ं-जो व्यक्ति मंत्री और सांसद रहते कुछ नहीं कर पाया वो थर्ड फ्रंट से क्या सेवा करेगा: बिक्रम सिंह

ये भी पढ़ें-दो दिनों बाद बुझ पाई पुरबनी गांव में लगी आग, हादसे में 12 मकान हो गए राख

ABOUT THE AUTHOR

...view details