ETV Bharat / city

दो दिनों बाद बुझ पाई पुरबनी गांव में लगी आग, हादसे में 12 मकान हो गए राख

author img

By

Published : Oct 24, 2020, 1:51 PM IST

Updated : Oct 24, 2020, 2:24 PM IST

किन्नौर के कल्पा खंड के पुरबनी गांव में शुक्रवार को करीब साढ़े 3 बजे आगजनी की घटना सामने आई. इस आग की घटना से पूरे गांव में मातम छा गया. पुरबनी गांव मे लगी आग इतनी भयानक थी कि दो दिनों से इस आग का धुआं और आग की लपटे अबतक बुझ पाई है.

fire in Purbani village
पुरबनी गांव में आगजनी की घटना

किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर के कल्पा खंड के पुरबनी गांव में शुक्रवार को करीब साढ़े 3 बजे आगजनी की घटना सामने आई. इस हादसे में पुरबनी के ग्रामीणों के 12 मकान जलकर राख हो गए जिसमें 4 लोगों का परिवार पूरी तरह बेघर हो गया.

इस आग की घटना से पूरे गांव में मातम छा गया. पुरबनी गांव मे लगी आग इतनी भयानक थी कि दो दिनों से इस आग का धुआं और आग की लपटे अबतक बुझ पाई है. ग्रामीण आगजनी की घटना वाले स्थान पर घर से निकाले गए सामान को इधर-उधर करने में लगे हुए हैं.

वीडियो रिपोर्ट

जिला के पुरबनी गांव के मध्य गांव मे लगी आग से ग्रामीणों के करोड़ों की संपदा जलने की आशंका है. नायब तहसीदार कल्पा और उनकी पूरी राजस्व की टीम नुकसान का आंकलन लगा रही है. नायब तहसीलदार कल्पा गोपाल कृष्ण ने बताया कि शुक्रवार से अब तक लगातार आगजनी की घटना के समीप राजस्व विभाग नुकसान के आंकलन कर रहा है.

fire in Purbani village
पुरबनी में आगजनी की घटना

नायब तहसीलदार कल्पा गोपाल कृष्ण ने बताया कि राजस्व विभाग को पीड़ित परिवारों को राहत राशि, राशन, कम्बल और दूसरी सुविधाएं दे रहा है जिससे पीड़ितों को परेशानी न हो. उन्होंने बताया कि अब तक पुरबनी गांव मे आगजनी की घटना के बाद लकड़ी के मकानों से धुआं लगातार निकल रहा है. ऐसे में दमकल विभाग मकान के सामान की अलग करने के साथ ही आग को बुझाने में लगा हुआ है.

बता दें कि जिला के पुरबनी गांव मे शुक्रवार को भी लोगों और दमकल विभाग ने आग बुझाने के लगातार प्रयास किए लेकिन लकड़ी के मकान होने की वजह से आग पर काबू पाना काफी मुश्किल साबित हो रहा था. मध्य रात्रि तक आग पर काफी काबू पाया गया और आगजनी के घटना वाले स्थान के साथ दूसरे मकान और गांव के मंदिर को बचाया गया. पूरा गांव आगजनी की घटना से परेशान है.

ये भी पढ़ें- स्वास्थ्य निदेशालय के डिप्टी डायरेक्टर से खास बातचीत, कोरोना से बचने के लिए दिए ये सुझाव

Last Updated : Oct 24, 2020, 2:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.