हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

AAP ने एक हजार तो कांग्रेस ने पंद्रह सौ लगाई महिलाओं के वोट की कीमत: इंदु गोस्वामी

By

Published : Sep 16, 2022, 9:04 PM IST

राज्यसभा सांसद इंदु गोस्वामी (Rajya Sabha MP Indu Goswami) ने हिमाचल कांग्रेस और आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि एक पार्टी ने महिलाओं के वोट की कीमत एक हजार तो दूसरी ने पंद्रह सौ रुपए लगाई है. उन्होंने कहा कि दोनों पार्टियां प्रदेश की जनात को गुमराह कर रही हैं. पढ़ें पूरी खबर...

इंदु गोस्वामी
इंदु गोस्वामी

मंडी: हिमाचल प्रदेश में महिलाओं के वोट की कीमत आम आदमी पार्टी द्वारा एक हजार और कांग्रेस पार्टी ने पंद्रह सौ रुपए लगाई है. पंजाब की वर्तमान परिस्थितियों से साफ है कि आम आदमी पार्टी की सरकार पूरी तरह से फेल हो गई है. ऐसे में हिमाचल में 'आप' की गारंटियां नहीं चलने वाली हैं. वहीं कांग्रेस पार्टी (Indu Goswami on Himachal congress) ने अपने 60 वर्षों के शासनकाल में सिर्फ जनता से झूठे वायदे ही किए हैं. यह बात शुक्रवार को राज्यसभा सांसद (Rajya Sabha MP Indu Goswami) एवं राष्ट्रीय भारतीय जनता महिला मोर्चा महामंत्री इंदु गोस्वामी ने मीडिया से बातचीत के दौरान कही.

इंदु गोस्वामी ने आज मंडी जिले के सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र (Indu Goswami in sundernagar) के जवाहर पार्क में आयोजित 'महिला सम्मेलन' में बतौर मुख्यातिथि शिरकत की. उन्होंने कहा कि प्रदेश में आयोजित किए जा रहे महिला सम्मेलनों में महिलाओं का जोश, उत्साह और भागीदारी देखकर एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी हिमाचल में सरकार बनाने जा रही हैं. इंदु गोस्वामी ने कहा कि अगर कांग्रेस पार्टी ने देश में 60 तथा प्रदेश में 50 वर्षों के कार्यकाल में कार्य किए होते तो पीएम नरेंद्र को विभिन्न प्रकार की जनकल्याणकारी योजनाएं लाने की जरूरत नहीं पड़ती.

राज्यसभा सांसद इंदु गोस्वामी.

इंदु गोस्वामी ने कहा कि नाचन दौरे के दौरान उन्हें कांग्रेस नेता विक्रमादित्य सिंह द्वारा जनता के कंधों पर चढ़कर आने के बारे में जानकारी मिली थी. लेकिन भाजपा जमीनी स्तर पर कार्य करते हुए जनता के दुख दर्द को महसूस कर उसे दूर करने की कोशिश करती है. उन्होंने कहा कि विक्रमादित्य के पिता स्वर्गीय वीरभद्र सिंह ने प्रदेश का बतौर मुख्यमंत्री कई बार प्रतिनिधित्व किया और अगर कांग्रेस सरकारों ने बेरोजगारी को लेकर कार्य किया होता तो आज उन्हें इस प्रकार से युवा रोजगार गारंटी यात्रा नहीं निकालनी पड़ती. इंदु गोस्वामी ने कहा कि प्रदेश के युवाओं को पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम जयराम ठाकुर पर पूरा विश्वास है.

ये भी पढ़ें:कांग्रेस की गारंटियां छोड़े भाजपा, अपनी घोषणाओं का दें हिसाब: अनीता वर्मा

ABOUT THE AUTHOR

...view details