ETV Bharat / city

कांग्रेस की गारंटियां छोड़े भाजपा, अपनी घोषणाओं का दें हिसाब: अनीता वर्मा

author img

By

Published : Sep 16, 2022, 5:41 PM IST

Updated : Sep 16, 2022, 5:50 PM IST

हिमाचल प्रदेश बीजेपी महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष रश्मिधर सूद द्वारा पीएम मोदी को शिव का अवतार का बताने पर महिला कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अनीता वर्मा ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि धर्म पर टिप्पणी और भाजपा के मंत्र पढ़ने के बजाय उन्हें महिलाओं को शिक्षा से जोड़ने और महंगाई से बचाने का मंत्र देना चाहिए. लेकिन भाजपा को इससे क्या? वे तो बस राजनीति करना जानते हैं और कुछ नहीं. पढ़ें पूरी खबर...

Former National President of Congress Anita Verma
Former National President of Congress Anita Verma

हमीरपुर: भाजपा नेत्री (Rashmidhar Sood Statement on PM Modi) द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को शिव का अवतार (PM Modi shiv ka avtar statement) बताने पर महिला कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अनीता वर्मा ने प्रतिक्रिया दी है. भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष को लताड़ लगाते हुए उन्होंने कहा कि धर्म पर टिप्पणी और भाजपा के मंत्र पढ़ने के बजाय उन्हें महिलाओं को शिक्षा से जोड़ने और महंगाई से बचाने का मंत्र देना चाहिए. अनिता वर्मा ने कहा कि वह महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष रही हैं. लेकिन कभी भी इस तरह टिप्पणी उन्होंने नहीं की.

उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार की फिजूलखर्ची और गलत नीतियों के द्वारा जो प्रदेश की दुर्दशा हुई है, उसके बाद ही कांग्रेस पार्टी ने प्रदेश की जनता को ये गारंटियां दी हैं. उन्होंने (Former President of Mahila Congress Anita Verma) कहा कि इन गारंटियों पर जो भाजपा नेता सवाल उठा रहे हैं, उन्हें पहले अपने गिरेबान में झांकना चाहिए. अनीता वर्मा ने कहा कि कांग्रेस की गारंटियों पर सवाल उठाने का मतलब आम गरीब जनता की समस्यायों का मजाक उड़ाना है.

महिला कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अनीता वर्मा.

उन्होंने कहा कि पहले भारतीय जनता पार्टी को पिछले चुनावों में अपने वादों को याद करना चाहिए. अगर हमीरपुर की बात करें तो भारतीय जनता पार्टी ने अधीनस्थ सेवाएं चयन बोर्ड में आगंतुकों के लिए एक फील्ड हॉस्टल बनाने, बस अड्डे के विस्तारीकरण, हमीरपुर शहर में स्मार्ट कॉलोनी, हमीरपुर जिले को रेलवे से जोड़ने और हमीरपुर में एक ट्रांसपोर्ट नगर बनाने की बात की थी. लेकिन पूरे 5 वर्ष बीत जाने के बाद भी आज तक उनकी एक भी घोषणा पूरी नहीं हुई है.

अनीता वर्मा ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा विकास की राजनीति की है और जो भी वादे उन्होंने हिमाचल प्रदेश की जनता से किए हैं, उनको पूर्ण किया है. उन्होंने कहा कि सरकारी कार्यक्रमों को जिस प्रकार से पार्टी का कार्यक्रम बनाकर दिखाया जा रहा है. इस फिजूलखर्ची का हिसाब बीजेपी को देना होगा और प्रदेश की जनता यह सब देख रही है. उन्होंने कहा कि आने वाले चुनावों में भारतीय जनता पार्टी का सुपड़ा साफ होना निश्चित है.

ये भी पढ़ें: पीएम मोदी हैं भगवान शिव का अवतार: रश्मिधर सूद

Last Updated : Sep 16, 2022, 5:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.