हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

कुल्लू के नग्गर में खुलेगा हिमाचल का चौथा होटल मैनेजमेंट संस्थान, इन विषयों में मिलेगी डिग्रियां

By

Published : Sep 10, 2022, 4:04 PM IST

कुल्लू के नग्गर में अब राष्ट्रीय स्तर का आईएचएम संस्थान खुलने जा (Hotel Management Institute Naggar) रहा है. इस संस्थान के लिए पर्यटन विभाग द्वारा 30 हेक्टेयर भूमि का चयन भी कर लिया गया है और अब वन विभाग की अनुमति का इंतजार किया जा रहा है. अगले साल तक इसका कार्य शुरू हो सकता है. पढ़ें पूरी खबर...

कुल्लू के नग्गर में खुलेगा हिमाचल का चौथा होटल मैनेजमेंट संस्थान
कुल्लू के नग्गर में खुलेगा हिमाचल का चौथा होटल मैनेजमेंट संस्थान

कुल्लू:जिला कुल्लू में अब राष्ट्रीय स्तर का आईएचएम संस्थान खुलने जा (Hotel Management Institute Naggar) रहा है. इस संस्थान के लिए पर्यटन विभाग द्वारा 30 हेक्टेयर भूमि का चयन भी कर लिया गया है और अब वन विभाग की अनुमति का इंतजार किया जा रहा है. नग्गर में खुलने जा रहा ये इंस्टिट्यूट हिमाचल प्रदेश का चौथा आईएचएम इंस्टिट्यूट है. इससे पहले धर्मशाला, हमीरपुर व कुफरी में भी इस तरह के इंस्टिट्यूट स्थापित किया जा चुके हैं. ऐसे में जिला कुल्लू में खुलने जा रहे इस इंस्टीट्यूट से क्षेत्र के युवाओं को काफी फायदा होगा.

विश्व धरोहर घोषित नग्गर गांव में राष्ट्रीय स्तर के इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट (आईएचएम) संस्थान के लिए वन विभाग ने प्रक्रिया शुरू कर दी है. ऐसे में अगर सब ठीक-ठाक रहा तो अगले वर्ष तक इसका कार्य आरंभ हो सकता है. नग्गर में खुलने वाला आईएचएम हिमाचल प्रदेश का चौथा संस्थान होगा. वर्तमान में हिमाचल में कुफरी, हमीरपुर और धर्मशाला में संस्थान चल रहे हैं.

पर्यटन नगरी मनाली में हर साल देश और विदेश से लाखों की संख्या में पर्यटक सैर-सपाटे के लिए पहुंचते हैं. कुल्लू जिले में अधिकतर लोग पर्यटन कारोबार से जुड़े हैं. यहां के युवाओं को होटल मैनेजमेंट से जुड़े विभिन्न कोर्स और डिग्री लेने के लिए राज्य से बाहर या फिर हमीरपुर, धर्मशाला या कुफरी जाना पड़ता है. अब मनाली में भी आईएमएच खुलेगा, तो करोड़ों रुपये की लागत से बनने वाले इस संस्थान के खुलने से यहां के युवा घर द्वार ही पर्यटन कारोबार से जुड़ी बारीकियां सीख सकेंगे. खास यह है कि राष्ट्रीय स्तर के इस संस्थान में स्थानीय लोगों के अलावा बाहरी राज्यों के विद्यार्थी भी आकर शिक्षा ग्रहण करेंगे.

संस्थान में होगी छह डिग्रियों की पढ़ाई:संस्थान में होटल मैनेजमेंट से जुड़े हाउस कीपिंग, कुकिंग, फ्रंट ऑफिस अटेंडेंट आदि की डिग्री की जा सकेंगी. संस्थान में लगभग छह प्रकार की अलग-अलग विषयों की डिग्रियों की पढ़ाई होगी. जिला पर्यटन अधिकारी सुनैना शर्मा ने बताया की नग्गर में आईएचएम के लिए भूमि का चयन कर लिया गया है. विभिन्न विभागों के संयुक्त निरीक्षण के बाद जगह तय कर ली गई है. वन विभाग की भूमि होने के कारण सबसे पहले फॉरेस्ट क्लीयरेंस की प्रक्रिया पूरी करनी होगी. एफआरए की अनुमति की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है. उन्होंने कहा कि एफआरए की मंजूरी मिलते ही भूमि हस्तांतरण कर इसका कार्य आरंभ किया जा सकेगा.

ये भी पढ़ें:SHIMLA: रोहडू़ में नेपाली युवक की हत्या, जंगल में मिला शव, जांच में जुटी पुलिस

ABOUT THE AUTHOR

...view details