हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

International Kullu Dussehra Festival: राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ अर्लेकर करेंगे शुभारंभ

By

Published : Oct 14, 2021, 5:10 PM IST

जिला प्रशासन की ओर से किए गए प्रबंधों को लेकर वीरवार को उपायुक्त एवं अध्यक्ष दशहरा उत्सव समिति आशुतोष गर्ग ने परिधि गृह कुल्लू में पत्रकार वार्ता को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने जानकारी दी कि राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ अर्लेकर (Governor Rajendra Vishwanath Arlekar) बतौर मुख्य अतिथि अटल सदन में सांय 7 बजे सात दिवसीय दशहरा उत्सव के शुभारंभ की रस्म को पूरा करेंगे.

Governor Rajendra Vishwanath Arlekar will inaugurate the International Kullu Dussehra festival
फोटो.

कुल्लू:अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा उत्सव ऐतिहासिक ढालपुर मैदान में 15 अक्तूबर से 21 अक्तूबर, 2021 तक पारम्परिक रीति-रिवाजों के साथ मनाया जाएगा. राज्यपाल हिमाचल प्रदेश राजेन्द्र विश्वनाथ अर्लेकर (Governor Rajendra Vishwanath Arlekar) बतौर मुख्य अतिथि अटल सदन में सांय 7 बजे सात दिवसीय दशहरा उत्सव के शुभारंभ की रस्म को पूरा करेंगे.

उपायुक्त आशुतोष गर्ग ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि राज्यपाल प्रातः 11.45 बजे भुंतर एयरपोर्ट पहुंचेंगे और दोहपर 12.25 बजे परिधि गृह कुल्लू में होंगे. सांय तीन बजे राज्यपाल रथ मैदान ढालपुर आएंगे और रथ यात्रा के साक्षी बनेंगे. सांय 7 बजे राज्यपाल अटल सदन पहुंचेंगे.

राज्यपाल अगले दिन 16 अक्तूबर को प्रातः 10.15 बजे शमशी में सुभाष पालेकर प्राकृतिक कृषि से जुडे़ किसानों से संवाद करेंगे. वह सांय 2.20 बजे परिधि गृह कुल्लू से चंडीगढ़ के लिए रवाना होंगे. इस संबंध में जिला प्रशासन की ओर से किए गए प्रबंधों को लेकर वीरवार को उपायुक्त एवं अध्यक्ष दशहरा उत्सव समिति आशुतोष गर्ग ने परिधि गृह कुल्लू में पत्रकार वार्ता को संबोधित किया.

उन्होंने बताया कि इस बार दशहरा उत्सव के लिए 332 देवी-देवताओं को जिला प्रशासन की ओर से आमंत्रित किया गया है. ढालपुर मैदान में उनके स्थानों को पहले ही निर्धारित किया गया है. अधिकतर देवी-देवतताओं के आज पहुंचने की संभावना है. उन्होंने कहा कि पिछले साल की अपेक्षा इस वर्ष कोरोना के मामले कम हुए हैं तथापि लोगों को कोरोना से बचाव के लिए एसओपी का विशेष ध्यान रखना होगा. देवी-देवेताओं के साथ आने वाले देवलुओं के लिए वैक्सीन की डबल डोज जरूरी की गई है, ताकि कोराना संक्रमण के प्रसार को रोका जा सके.

उपायुक्त ने कहा कि दशहरा उत्सव के दौरान ढालपुर मैदान में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा वैक्सीनेशन के लिए तीन कियोस्क स्थापित किए गए हैं जहां पर लोग अपनी वैक्सीनेशन करवा सकते हैं. इसके अलावा क्षेत्रीय अस्पताल में पूर्व की भांति वैक्सीनेशन की सुविधा उपलब्ध रहेगी. उन्होंने कहा कि जिन लोगों को पहली डोज को लगवाए 84 दिन पूरे हो गए हैं, वे शीघ्र दूसरी डोज लगवाना सुनिश्चित करें.

वीडियो.

उन्होंने कहा कि दशहरा उत्सव (Dussehra festival) में जिला के विभिन्न भागों से देवी-देवताओं के साथ आने वाले देवलुओं, हारियानों तथा कारदारों को कोराना के प्रति जागरूक करने के लिए जिला प्रशासन की ओर से सम्बंधित उपमंडल अधिकारियों के माध्यम से जगह-जगह पर जागरूकता कैंप लगाए गए हैं. इनमें अलग-अलग टीमें लगाई गई हैं जो मास्क व सैनिटाइजर इत्यादि भी उपलब्ध करवा रही हैं.

कानून व्यवस्था के मोर्चें पर 550 जवान, तीसरी आंख का भी रहेगा पहरा: पुलिस अधीक्षक गुरदेव शर्मा ने कहा कि दशहरा उत्सव के दौरान कानून व व्यवस्था बनाए रखने के लिए 500 पुलिस जवानों तथा 50 गृह रक्षकों की तैनाती की गई है. मेला क्षेत्र को पांच सेक्टरों में बांटा गया है. प्रत्येक सेक्टर में एक राजपत्रित अधिकारी की तैनाती की गई है. इसके अतिरिक्त किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए दो क्यूआरटी की टीमों की तैनाती की गई है.

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को मेला पुलिस अधिकारी नियुक्त किया गया है और ओवरऑल सुपरविजन का कार्य उनके जिम्मे होगा. रघुनाथ जी की सुल्तानपुर से रथ मैदान के लिए शोभा यात्रा के दौरान सुल्तानपुर से ढालपुर तक पूरी सड़क को क्लियर रखा जाएगा और इस दौरान लोगों को निजी गाड़ियों को सड़क के किनारे खड़ी न करने का आग्रह किया गया है. क्षेत्रीय अस्पताल से सर्कुलर सड़क को नो पार्किंग जोन घोषित किया गया है और इस सड़क पर किसी भी प्रकार की गाड़ियों की पार्क करने की इजाजत नहीं होगी. पशु मैदान गाड़ियों की पार्किंग के लिए खुला रहेगा.

ये भी पढ़ें-भ्रष्टाचार के आरोपों के चलते बिंदल का गया था अध्यक्ष पद, आज दूसरों के लिए मांग रहे वोट: सुक्खू

ABOUT THE AUTHOR

...view details