हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

कुल्लू: अब खुद करें कचरे की छंटाई नहीं तो नगर परिषद जुर्माना लगाकर करेगा भरपाई

By

Published : May 12, 2019, 3:15 PM IST

Updated : May 12, 2019, 4:23 PM IST

कुल्लू वासियों को अपने कूड़े की छंटाई खुद करनी होगी, वरना नगर परिषद कचरा नहीं उठाएगी और लोगों को जुर्माना भी लगाएगी.

कॉन्सेप्ट इमेज.

कुल्लू: कुल्लू में घरों से निकलने वाले कूड़े की की छंटाई अब शहरवासियों को खुद ही करनी होगी. कूड़े की छंटाई न होने पर नगर परिषद घर से कचरा नहीं उठाएगी और लोगों को जुर्माना भी लगाएगी.

ये भी पढ़ें:सबसे अमीर कैंडिडेट ने किन्नौर में किया चुनाव प्रचार, कहा- लोगों का मिल रहा भरपूर सहयोग

कचरे की छंटाई के लिए लोगों को अपने घरों में 3 तरह के कूड़ेदान रखने होंगे, जिसमें एक कूड़ेदान में गीला कचरा दूसरे कूड़ेदान में ठोस कचरा और तीसरे कूड़ेदान में शीशे की बोतल सहित कांच के अन्य सॉलिड वेस्ट को भरना होगा.
गौर रहे कि बीते माह में कुल्लू नगर परिषद ने शहर में ये निर्देश जारी किए थे कि सभी लोग अपने-अपने घरों से ही कूड़े की छंटाई करें और उसके बाद ही उसे नगर परिषद की गाड़ी में डालें.

जानकारी देते ल्लू नगर परिषद के उपाध्यक्ष गोपाल कृष्ण महंत.


कुल्लू नगर परिषद द्वारा तैयार योजना के तहत गीले कूड़े से खाद बनाने का कार्य शुरू किया जाएगा, ताकि खाद को बेचकर होने वाली आमदनी से नगर परिषद के खर्च चल सके. इसके अलावा ठोस व कांच के टुकड़ों को भी अलग तरीके से निष्पादित किया जाएगा, ताकि किसी भी प्रकार का प्रदूषण शहर में ना फैले. शहर में कुछ जगहों पर लोगों ने निर्देशों का पालन किया है, लेकिन अभी भी कुछ जगहों पर एक ही कूड़ेदान में सभी प्रकार का कूड़ा डाला जा रहा है.

ये भी पढ़ें:जोगिंद्रनगर के मसौली में गौशाला जलकर राख, 5 लाख का नुकसान

कुल्लू नगर परिषद के उपाध्यक्ष गोपाल कृष्ण महंत ने बताया कि नगर परिषद ने सभी लोगों को कूड़ा छटाई करने के निर्देश जारी किए हैं. इसके अलावा अगर कोई व्यक्ति सही तरीके से कूड़े का निष्पादन नहीं करता है, तो उसके घर से कूड़ा नहीं उठाया जाएगा और जुर्माना भी लगाया जाएगा.

कूड़े की छंटाई नही की तो शहर वासियो को भरना होगा जुर्माना
कुल्लू
कुल्लू नगर परिषद द्वारा शहर वासियों से घरों से लिए जाने वाले कूड़े की अब शहर वासियों को ही छटाई करनी होगी। लोगों को अपने घरों में 3 तरह के कूड़ेदान रखने होंग। जिसमें एक कूड़ेदान में गीला कूड़ा दूसरे कूड़ेदान में ठोस कूड़ा व तीसरे में शीशे की बोतल सहित कांच के अन्य सामान को भरना होगा। अगर शहरवासी इस तरह से कूड़े की छटाई नहीं करते हैं तो नगर परिषद उनके घरों से कूड़ा उठाना बंद कर देगी। इतना ही नहीं शहर वासियों को कूड़ा छटाई ना करने की एवज में जुर्माना भी भरना होगा। इस दिशा में भी नगर परिषद कुल्लू ने कार्य करना शुरू कर दिया है। ताकि कुल्लू शहर से निकलने वाले कूड़े का सही तरीके से निष्पादन हो सके। गौर रहे कि बीते माह से कुल्लू नगर परिषद द्वारा शहर में यह निर्देश जारी किए हैं कि सभी लोग अपने-अपने घरों से ही कूड़े की छटाई करें और उसके बाद ही उसे नगर परिषद की गाड़ी में डालें। कुल्लू नगर परिषद द्वारा तैयार योजना के तहत गीले कूड़े से खाद बनाने का कार्य शुरू किया जाएगा। ताकि खाद को बेचकर होने वाली आमदनी से नगर परिषद के खर्च चल सके। वहीं ठोस व कांच के टुकड़ों को भी अलग तरीके से निष्पादित किया जाएगा। ताकि किसी भी प्रकार का प्रदूषण शहर में ना फैल सके। हालांकि कुल्लू शहर में कुछ जगहों पर लोगों ने यह निर्देश मानना शुरू कर दिया है। लेकिन अभी भी कुछ जगहों से एक ही कूड़ेदान में सभी प्रकार का कूड़ा डाला जा रहा है। जिसके चलते अब कुल्लू नगर परिषद भी सख्त हो गई है। कुल्लू नगर परिषद के उपाध्यक्ष गोपाल कृष्ण महंत ने कहा कि नगर परिषद कुल्लू ने सभी लोगों को कूड़ा छटाई करने के निर्देश जारी किए हैं। अगर कोई व्यक्ति सही तरीके से कूड़े का निष्पादन नहीं करता है तो उसके घर से कूड़ा नहीं उठाया जाएगा और उसे नियमानुसार जुर्माना भी किया जाएगा।
Last Updated :May 12, 2019, 4:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details