हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

हिमाचल कांग्रेस में नेतृत्व बदलाव की चर्चा के बीच हमीरपुर में सुक्खू के समर्थन में लगे नारे

By

Published : Apr 14, 2022, 7:28 PM IST

हमीरपुर में अंबेडकर जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान कार्यकर्ता 'हमारा सीएम कैसा हो सुखविंद्र सिंह सुक्खू जैसा हो' के नारे लगाते नजर आए. कार्यक्रम में जैसे ही संबोधन के लिए सुखविंद्र सिंह सुक्खू (Congress MLA Sukhwinder Singh Sukhu) मंच पर पहुंचे तो उनके समर्थकों ने नारेबाजी शुरू कर दी. चुनावी साल (Himachal assembly elections 2022) में यह माना जा रहा है जल्द ही कांग्रेस हाईकमान प्रदेश में बड़ी संगठनात्मक बदलाव कर सकता है. ऐसे में हिमाचल कांग्रेस के दो बार के अध्यक्ष रहे सुखविंद्र सिंह सुक्खू के समर्थन में नारेबाजी को महत्वपूर्ण घटनाक्रम माना जा रहा है.

Workers support Sukhwinder Singh Sukhu
हमीरपुर में सुक्खू के समर्थन में लगे नारे

हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश कांग्रेस में नेतृत्व बदलाव के चर्चा के बीच हमीरपुर में कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुखविंद्र सिंह सुक्खू के समर्थन में नारे लगे. कार्यकर्ता कार्यक्रम में 'हमारा सीएम कैसा हो सुखविंद्र सिंह सुक्खू जैसा हो' के नारे लगाते नजर आए. हमीरपुर के बचत भवन में वीरवार को आयोजित कार्यक्रम में यह नारे लगे. यह कार्यक्रम अंबेडकर जयंती के उपलक्ष्य में कांग्रेस के अनुसूचित जाति विभाग द्वारा आयोजित किया गया था, जिसमें कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुखविंद्र सिंह सुक्खू (Congress MLA Sukhwinder Singh Sukhu) के पक्ष में समर्थकों ने खूब नारे लगाए.

कार्यक्रम में जैसे ही संबोधन के लिए सुखविंद्र सिंह सुक्खू मंच पर पहुंचे तो उनके समर्थकों ने नारेबाजी शुरू कर दी. सूत्रों के अनुसार हिमाचल कांग्रेस में बड़े बदलाव को लेकर इन दिनों चर्चा चल रही है. ऐसे में गृह जिला हमीरपुर में सुखविंदर सिंह सुक्खू के लिए समर्थकों ने आवाज बुलंद करना शुरू कर दिया है. कांग्रेस में नेतृत्व बदलाव को लेकर चल रही चर्चाओं के बीच में प्रदेश कांग्रेस के दो बार के अध्यक्ष रहे सुक्खू के गृह जिला हमीरपुर में नारेबाजी का यह सियासी घटनाक्रम महत्वपूर्ण माना जा रहा है.

हमीरपुर में सुक्खू के समर्थन में लगे नारे.

चुनावी साल (Himachal assembly elections 2022) में यह माना जा रहा है जल्द ही कांग्रेस हाईकमान प्रदेश में बड़ी संगठनात्मक बदलाव कर सकता है. ऐसे में हिमाचल कांग्रेस के दो बार के अध्यक्ष रहे सुखविंद्र सिंह सुक्खू के जिले में उनके लिए समर्थकों का नारेबाजी (Sukhwinder Singh Sukhu in Hamirpur) करना सियासी दृष्टि से महत्वपूर्ण घटनाक्रम माना जा रहा है. बदलाव की चर्चाओं के बीच सुखविंदर सिंह सुक्खू का नाम प्रचार कमेटी के चेयरमैन के पद के लिए आगे चल रहा है.

हमीरपुर में सुक्खू के समर्थन में लगे नारे

बता दें कि इस पद पर पिछले लंबे समय से पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह आसीन रहे हैं. वहीं, अब उनके निधन के बाद लगभग चार दशक बाद प्रदेश में कांग्रेस का नया नेतृत्व उभर कर सामने आएगा. प्रचार कमेटी के अध्यक्ष को कांग्रेस में मुख्यमंत्री का चेहरा कहना भी गलत नहीं होगा. ऐसे में कांग्रेस नेता आए दिन शक्ति प्रदर्शन कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें:भ्रष्टाचार पर पीएम मोदी के पत्र और कांग्रेस संगठन में बदलाव को लेकर सुक्खू का बड़ा बयान, AAP पर कसा तंज

ABOUT THE AUTHOR

...view details