ETV Bharat / city

भ्रष्टाचार पर पीएम मोदी के पत्र और कांग्रेस संगठन में बदलाव को लेकर सुक्खू का बड़ा बयान, AAP पर कसा तंज

author img

By

Published : Apr 14, 2022, 6:27 PM IST

Sukhwinder Singh Sukhu statement on  reshuffle  in Congress
कांग्रेस संगठन में बदलाव को लेकर सुक्खू का बड़ा बयान.

कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कहा है कि बड़ी विडंबना की बात है कि प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री से पूछ रहे हैं कि हिमाचल के मुख्य सचिव राम सुभग सिंह (himachal chief secretary ram subhag singh) पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं. मुख्यमंत्री को इस बात का इल्म तक नहीं है. आखिर यह किस प्रकार की सरकार है.

हमीरपुर: बड़ी विडंबना की बात है कि प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री से पूछ रहे हैं कि हिमाचल के मुख्य सचिव राम सुभग सिंह (himachal chief secretary ram subhag singh) पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं. मुख्यमंत्री को इस बात का इल्म तक नहीं है. आखिर यह किस प्रकार की सरकार है. कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने हमीरपुर में यह बयान दिया है. वह अंबेडकर जयंती के उपलक्ष्य में अनुसूचित जाति विभाग हमीरपुर कांग्रेस द्वारा आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे थे. उनके अलावा इस समारोह में कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के राष्ट्रीय संयोजक सुरेश कुमार, सुजानपुर के विधायक राजेंद्र राणा और बड़सर के विधायक इंद्र दत्त लखनपाल, हिमाचल कांग्रेस के उपाध्यक्ष अनीता वर्मा पूर्व विधायक कुलदीप पठानिया भी इस मौके पर उपस्थित रहे.

इस दौरान सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कहा कि भ्रष्टाचार के मामले में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को स्पष्टीकरण देना चाहिए. प्रदेश कांग्रेस में बदलाव को लेकर पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कहा कि बदलाव एक निरंतर प्रक्रिया है और यह चलती रहती है. 40 साल के बाद प्रदेश में कांग्रेस के नेतृत्व में बदलाव होने जा रहा है. इससे पूर्व वीरभद्र सिंह लंबे समय तक कांग्रेस का नेतृत्व करते रहे, लेकिन उनके बाद अब एक नया नेतृत्व प्रदेश में कांग्रेस को मिलने वाला है. उन्होंने कहा कि अब आगामी विधानसभा चुनाव (Himachal assembly elections 2022) कांग्रेस पार्टी सामूहिक नेतृत्व में लड़ेगी.

कांग्रेस संगठन में बदलाव को लेकर सुक्खू का बड़ा बयान.

आम आदमी पार्टी की कांगड़ा (Aam Aadmi Party in Himachal Pradesh) में प्रस्तावित रैली को लेकर उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में सभी को रैली करने का हक है. उन्होंने कहा कि देश को कांग्रेस ने बनाया है और बेचने का काम भाजपा (Sukhwinder Singh Sukhu on BJP Government) कर रही है. वहीं, मुफ्त में बांटने का काम आप आम आदमी पार्टी ने शुरू कर दिया है. सुखविंद्र सिंह सुक्खू (Congress MLA Sukhwinder Singh Sukhu) ने कहा कि दोनों ही दल सपने बेचने का कार्य कर रहे हैं. कांग्रेस व्यवस्था परिवर्तन के लिए कार्य कर रही है और प्रदेश में निश्चित तौर पर व्यवस्था परिवर्तन होगा.

प्रदेश कांग्रेस में बदलाव और खुद को बड़ा पद दिए जाने की चर्चाओं पर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कहा कि वह किसी पद के लिए राजनीति नहीं करते हैं. उप चुनावों में भी उन्होंने कार्य किया है. उन्होंने कहा कि कौन कहता है कि वर्तमान प्रदेश अध्यक्ष (Sukhwinder Singh Sukhu on Kuldeep Rathore) अच्छा काम नहीं कर रहे हैं वह बेहतर कार्य कर रहे हैं. नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री (Sukhwinder Singh Sukhu on Mukesh Agnihotri) भी अपनी अच्छी भूमिका निभा रहे हैं.

ये भी पढें: हिमाचल के मुख्य सचिव पर भ्रष्टाचार के आरोप पर सियासत तेज, सीएम ने किया बचाव तो विपक्ष ने मांगी निष्पक्ष जांच

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.