हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

हजारों अभ्यर्थियों ने दी भाषा अध्यापक व स्टेनो टाइपिस्ट की लिखित परीक्षा

By

Published : Nov 28, 2021, 7:26 PM IST

प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर (State Staff Selection Commission Hamirpur) ने रविवार को भाषा अध्यापक व स्टेनो टाइपिस्ट (language teacher and steno typist) की लिखित परीक्षा प्रदेश के चार जोन में आयोजित की. आयोग सचिव डॉ. जितेंद्र कंवर (Commission Secretary Dr. Jitendra Kanwar) ने कहा कि दोनों पोस्ट कोड की लिखित परीक्षा प्रदेश के चार जोन के 37 केंद्रों में आयोजित की गई थी.

State Staff Selection Commission Hamirpur
प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर.

हमीरपुर:प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर (State Staff Selection Commission Hamirpur) ने रविवार को भाषा अध्यापक व स्टेनो टाइपिस्ट (language teacher and steno typist) की लिखित परीक्षा प्रदेश के चार जोन में आयोजित की. लिखित परीक्षा के लिए सुबह व शाम के सत्र में 37 सेंटर बनाए गए थे. भाषा अध्यापक पोस्ट कोड 919 (language teacher post code 919) के पदों को भरने के लिए प्रदेश भर के 4901 अभ्यर्थियों को कॉल लेटर जारी किए गए थे.

यह परीक्षा प्रदेश के चार जोन के 21 केंद्रों में आयोजित की गई. राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बाल हमीरपुर (GSSS Bal Hamirpur) में लिखित परीक्षा के लिए 400 अभ्यर्थियों को कॉल लेटर जारी किए गए थे. इनमें से 254 अभ्यर्थियों ने परीक्षा में भाग लिया. जबकि 146 अभ्यर्थी परीक्षा से अनुपस्थित रहे. परीक्षा सुबह 10 से 12 बजे तक आयोजित की गई.


शाम को स्टेनो टाइपिस्ट पोस्ट कोड 907 (Steno Typist Post Code 907) के पदों को भरने के लिए 3666 अभ्यर्थियों को कॉल लेटर जारी किए गए थे. यह परीक्षा भी प्रदेश के चार जोन के 16 केंद्रों में आयोजित की गई. राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बाल हमीरपुर (GSSS Bal Hamirpur) में लिखित परीक्षा के लिए 400 अभ्यर्थियों को कॉल लेटर जारी किए गए थे. इनमें से 104 अभ्यर्थी परीक्षा देने पहुंचे. जबकि 296 अभ्यर्थी परीक्षा से अनुपस्थित रहे. परीक्षा दो से चार बजे तक आयोजित की गई.

वहीं, आयोग सचिव डॉ. जितेंद्र कंवर (Commission Secretary Dr. Jitendra Kanwar) ने कहा कि दोनों पोस्ट कोड की लिखित परीक्षा प्रदेश के चार जोन के 37 केंद्रों शांतिपूर्ण ढंग से आयोजित की गई.

ये भी पढे़ं:RBI Mumbai ने जीता ऑल इंडिया हॉट वेदर फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैच

ABOUT THE AUTHOR

...view details