हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

भाजपा के चुनावी प्रचार रथों के पोस्टर से धूमल और अनुराग गायब, पूछने पर गोल मोल जवाब

By

Published : Sep 17, 2022, 3:47 PM IST

Prem Kumar Dhumal photo not in posters
हमीरपुर में भाजपा का कार्यक्रम

हमीरपुर जिला मुख्यालय में 17 विधानसभा क्षेत्रों के भाजपा एलईडी प्रचार रथों को हरी झंडी (BJP Prachar Rath in Hamirpur) दिखाई गई. कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप के साथ पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल मौजूद थे. लेकिन इन पोस्टर और बैनर से प्रेम कुमार धूमल (Prem Kumar Dhumal photo not in posters) गायब थे. वहीं, इसमें अनुराग ठाकुर को भी जगह नहीं दी गई है. इस बारे में जब प्रदेशाध्यक्ष सुरेश कश्यप से पूछा तो उन्होंने क्या जवाब दिया जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर...

हमीरपुर:भाजपा के चुनावी प्रचार रथों और कार्यक्रमों के पोस्टर में पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल को जगह नहीं दी गई है. भाजपा के गढ़ कहे जाने वाले हमीरपुर जिला मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में शनिवार को लगभग हर बैनर और पोस्टर से दोनों नेताओं के फोटो गायब थे. यहां पर 17 विधानसभा क्षेत्रों के एलईडी प्रचार रथों को हरी झंडी (BJP Prachar Rath in Hamirpur) दिखाई गई, कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप के साथ पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल मौजूद थे.

धूमल पोस्टर और बैनर से गायब: पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल प्रचार रथों को हरी झंडी दिखाने के लिए तो कार्यक्रम में मौजूद थे, लेकिन पोस्टर और बैनर से गायब थे. जब भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप से इस विषय पर सवाल किया गया तो उनसे भी जवाब देते नहीं बना. समारोह के बाद जब भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप मीडिया कर्मियों से रूबरू हो रहे थे तो उनसे इस विषय पर सवाल किया गया.

वीडियो

अध्यक्ष ने पहले तो केंद्रीय नेतृत्व पर इस विषय को डाल दिया और बाद में उन्होंने स्थिति को संभालते हुए कहा कि (Prem Kumar Dhumal photo not in posters) अभी उन्होंने गौर से प्रचार रथों और बैनर पोस्टर को नहीं देखा है. केंद्रीय नेतृत्व के दिशा निर्देशों के मुताबिक ही पोस्टर बैनर और प्रचार रथ तैयार किए गए हैं. ऐसे में सवाल उठता है कि हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में ही यदि पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल को प्रचार सामग्री से नजरअंदाज किया गया है तो प्रदेश में क्या हालात होंगे.

संसदीय स्तर के कार्यक्रम के मुताबिक नहीं दिखी भीड़: ऐतिहासिक गांधी चौक हमीरपुर पर आयोजित जिला भाजपा के संसदीय स्तर के कार्यक्रम के मुताबिक भीड़ नजर नहीं आई. कार्यक्रम में पदाधिकारी अधिक थे जबकि कार्यकर्ता कम ही देखने को मिले. पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल जब संबोधन देने के लिए मंच पर आए तो उन्होंने गांधी चौक के अगल बगल में खड़े कार्यकर्ताओं को सामने आने की बात कही. धूप के कारण कार्यकर्ता छाया में खड़े हो गए थे और पूर्व मुख्यमंत्री धूमल के कहने पर फिर मंच के सामने एकत्र हुए.

प्रचार रथ से अनुराग भी गायब, पोस्टर में दी गई थी जगह: जिन प्रचार रथों को हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के 17 विधानसभा क्षेत्रों में रवाना किया गया है उनमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का फोटो लगा है. धूमल के साथ इसमें अनुराग ठाकुर को भी जगह नहीं दी गई है जबकि समारोह के दो पोस्टर में केंद्र मंत्री अनुराग ठाकुर की फोटो लगाई गई थी.

ये भी पढ़ें:दिवाली से पहले कर्मचारियों को तोहफा, एरियर की नोटिफिकेशन जारी, देखें नोटिफिकेशन की कॉपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details