हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

Himachal Pradesh Technical University: बी फार्मेसी की खाली सीटें भरने के लिए होगी स्पॉट काउंसलिंग

By

Published : Sep 25, 2021, 5:44 PM IST

HPTU Hamirpur will conduct spot counseling to fill vacant seats in other subjects including B Pharmacy

हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर बी फार्मेसी सहित अन्य विषयों की खाली सीटों को भरने के लिए स्पॉट काउंसलिंग करेगा. अधिष्ठाता शैक्षणिक प्रो राजेंद्र गुलेरिया ने कहा कि तीसरे चरण की काउंसलिंग के बाद भी कई शिक्षण संस्थानों में सीटें खाली रह गई है, जिन्हें भरने के लिए स्पॉट काउंसलिंग करवाई जाएगा. स्पॉट काउंसलिंग के लिए पात्र विद्यार्थियों को संबंधित शिक्षण संस्थान में जाना होगा. वहां भी मेरिट के लिए आधार पर ही सीटें आवंटित की जाएगी.

हमीरपुर:हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर बी फार्मेसी (डायरेक्ट एंट्री) सहित अन्य विषयों की खाली सीटों को भरने के लिए स्पॉट काउंसलिंग करेगा. तकनीकी विवि से संबंधित शिक्षण संस्थानों में पांच अक्तूबर को बी फार्मेसी (डायरेक्ट एंट्री), बी फार्मेसी (आयुर्वेद), बीबीए, बीसीए, बीएससी (एचएमसीटी/बीएचएमसीटी) और एमटेक (सीएसई एंड एमई) में रिक्त सीटों के लिए स्पॉट काउंसलिंग आयोजित की जाएगी.

अधिष्ठाता शैक्षणिक प्रो राजेंद्र गुलेरिया ने कहा कि तीसरे चरण की काउंसलिंग के बाद भी कई शिक्षण संस्थानों में सीटें खाली रह गई है, जिन्हें भरने के लिए स्पॉट काउंसलिंग करवाई जाएगा. स्पॉट काउंसलिंग के लिए पात्र विद्यार्थियों को संबंधित शिक्षण संस्थान में जाना होगा. वहां भी मेरिट के लिए आधार पर ही सीटें आवंटित की जाएगी.

अधिष्ठाता शैक्षणिक ने कहा कि खाली सीटों की ब्यौरा तकनीकी विवि की वेबसाइट पर उपलब्ध है. उन्होंने कहा कि जो अभ्यर्थी पहले ऑनलाइन काउंसलिंग के किसी भी दौर में भाग ले चुके थे और चयनित या चयनित नहीं थे या किसी भी कारण से शामिल नहीं हुए थे.

उन सभी अभ्यर्थियों को संबंधित संस्थानों में उपरोक्त निर्धारित तिथि और समय के अनुसार अपने सभी मूल प्रमाण पत्रों व अन्य दस्तावेजों और उनकी प्रतिलिपियों के साथ उपस्थित होना पड़ेगा. इसके अलावा जिन अभियर्थियों ने पहले कॉउसलिंग के लिए आवेदन नहीं किया था और आवेदन फीस नहीं भरी थी, उन्हें 1550 रुपये फीस भी जमा करवानी होगी.

इसके अतिरिक्त अगर किसी अभ्यर्थी को सीट प्राप्त होती है तो उन्हें विश्वविद्यालय शुल्क 3000 रुपये के साथ संबंधित शिक्षण संस्थान के सभी शुल्क उसी समय देकर सीट पक्की करवानी होगी. पात्र विद्यार्थी स्पॉट काउंसलिंग के बारे में पूरी जानकारी तकनीकी विवि की वेबसाइट www.himtu.ac.in पर देख सकते हैं.

ये भी पढ़ें-बाहरी राज्यों के लोगों को नौकरी देने पर भड़की युवा कांग्रेस, CM का घेराव करने का किया एलान

ABOUT THE AUTHOR

...view details