बाहरी राज्यों के लोगों को नौकरी देने पर भड़की युवा कांग्रेस, CM का घेराव करने का किया एलान

author img

By

Published : Sep 25, 2021, 4:12 PM IST

Youth Congress president Yadupati Thakur on jairam government

बाहरी राज्यों के लोगों को सरकारी विभागों में नौकरी देने पर युवा कांग्रेस ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. युवा कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष यदोपति ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में हर साल बेरोजगारी का आंकड़ा बढ़ रहा है युवा रोजगार का इतंजार कर रहे है, लेकिन प्रदेश को बीजेपी सरकार उत्तर प्रदेश और बिहार के लोगों को प्रदेश में रोजगार देने में लगी है.

शिमला: प्रदेश में बाहरी राज्यों के लोगों को सरकारी विभागों में नौकरी देने पर युवा कांग्रेस ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है और मुख्यमंत्री का प्रदेश भर में घेराव करने के साथ पुतले जलाने का एलान कर दिया है.

युवा कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष यदोपति ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में हर साल बेरोजगारी का आंकड़ा बढ़ रहा है युवा रोजगार का इतंजार कर रहे है, लेकिन प्रदेश को बीजेपी सरकार उत्तर प्रदेश और बिहार के लोगों को प्रदेश में रोजगार देने में लगी है.

यदोपति ठाकुर ने कहा कि अभी हाल में बिजली विभाग में जेई इलेक्ट्रिकल के 213 पदों का परिणाम निकाला गया. जिसमें 50 से ज्यादा लोग बाहरी राज्यों के शामिल हैं, जोकि प्रदेश के बेरोजगार युवाओं के साथ अन्याय है. जिसे किसी भी सूरत में बर्दशत नहीं किया जाएगा.

वीडियो.

उन्होंने कहा कि बीजेपी ने सत्ता में आने से पहले हर घर मे रोजगार देने का वादा किया था. वहीं, अब बाहरी राज्यों के लोगों को रोजगार दिया जा रहा है और प्रदेश के युवाओं को पकोड़े बेचने को कहा जा रहा है.

यदोपति ठाकुर ने कहा कि इस सरकार को कथनी और करनी में बहुत अंतर है, लेकिन युवा कांग्रेस चुप नहीं रहने वाली है और सरकार की युवा विरोधी नीतियों के खिलाफ प्रदेश भर में उग्र आंदोलन शुरू किया जाएगा और मुख्यमंत्री जहां भी दौरे पर जाएंगे वहां उनका घेराव करने के साथ ही उन्हें काले झंडे दिखाने और उनके पुतले प्रदेश भर में फूंके जाएंगे.

ये भी पढ़ें- वो मरकर भी हो जाता है 'जिंदा', पहाड़ों में दैवीय शक्तियों का प्रमाण देते हैं देवता!

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.