हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

TET Exam in Himachal: 24 जुलाई से 13 अगस्त तक होंगी 8 विषयों की टेट परीक्षा, प्रदेश भर में बने 464 सेंटर

By

Published : Jul 23, 2022, 3:03 PM IST

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा 24 जुलाई से आरंभ (TET Exam in Himachal) हो रही टेट परीक्षा के लिए प्रदेश भर में 464 सेंटर बनाए गए हैं. विभिन्न 8 विषयों के 48344 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे. परीक्षा का आयोजन प्रात:कालीन व सायंकालीन सत्र में किया जाएगा.

TET Exam in Himachal
हिमाचल में टेट की परीक्षा

कांगड़ा:हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा विभिन्न 8 विषयों की टेट परीक्षा का आयोजन 24 जुलाई से 13 अगस्त किया जा रहा है. इसके लिए प्रदेश भर में 464 सेंटर बनाए गए हैं. 8 विषयों की टेट परीक्षा के लिए विभिन्न (TET Exam in Himachal) विषयों के 48344 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे. जानकारी के अनुसार आवेदन करने वालों में जहां टीजीटी आर्टस के अभ्यर्थियों की संख्या अधिक है. वहीं, इसके लिए सेंटर भी सबसे अधिक 145 बनाए गए हैं.

24 जुलाई को जेबीटी व शास्त्री की टेट परीक्षा के लिए 8512, शास्त्री के टेट के 1992, टीजीटी नॉन मेडिकल के (TET Exam center in Himachal) लिए 7922, भाषा शिक्षक के 4898, टीजीटी आर्टस के 18635, टीजीटी मेडिकल के 6135, पंजाबी के 242, उर्दू के 18 अभ्यर्थी हैं. बोर्ड की ओर से जेबीटी टेट के लिए 79, शास्त्री के लिए 44, टीजीटी नॉन मेडिकल के लिए 76, भाषा शिक्षक के लिए 55, टीजीटी आर्टस के लिए 145, टीजीटी मेडिकल के लिए 63, जबकि पंजाबी व टेट परीक्षा के लिए 1-1 सेंटर तय किया गया है.

परीक्षा प्रात:कालीन व सायंकाली सत्र में आयोजित की जाएंगी. शिक्षा बोर्ड द्वारा 24 जुलाई से आरंभ हो रही टेट परीक्षा के लिए प्रदेश भर में 464 सेंटर बनाए गए हैं. विभिन्न 8 विषयों के 48344 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे. टीजीटी आर्टस में सबसे अधिक अभ्यर्थी हैं और इस विषय के सेंटर भी सबसे अधिक हैं.

ये भी पढ़ें:CBSE Board Result: सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 12वीं के परिणाम में छाए शिमला के इन निजी स्कूलों के बच्चे

ABOUT THE AUTHOR

...view details