ETV Bharat / city

CBSE Board Result: सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 12वीं के परिणाम में छाए शिमला के इन निजी स्कूलों के बच्चे

author img

By

Published : Jul 22, 2022, 8:14 PM IST

सीबीएसई बोर्ड की ओर से जमा दो और दसवीं का रिजल्ट घोषित (CBSE board result in Shimla) किया गया है. आइए जानते हैं राजधानी शिमला के सीबीएसई बोर्ड के स्कूलों का रिजल्ट कैसा रहा...

CBSE board result in Shimla
शिमला में सीबीएसई बोर्ड का रिजल्ट

शिमला: सीबीएसई बोर्ड की ओर से जमा दो का परीक्षा परिणाम शुक्रवार को घोषित कर दिया गया है. इस परिणाम में राजधानी शिमला के स्कूलों में छात्र छात्राओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है. वहीं, कॉन्वेंट ऑफ जीसस एंड मैरी स्कूल का बारहवीं कक्षा का सीबीएसई परिणाम 100 प्रतिशत रहा है. स्कूल की बारहवीं कक्षा की 85 छात्राओंं ने परीक्षा दी और सभी प्रथम श्रेणी के साथ उत्तीर्ण हुईं. वहींं, 85 छात्राओं में से 16 ने 90 प्रतिशत से उपर अंक लेकर स्कूल का नाम रोशन किया है.

कॉन्वेंट ऑफ जीसस एंड मैरी स्कूल: कॉन्वेंट ऑफ जीसस एंड मैरी स्कूल में (Convent of Jesus and Mary School shimla) अवतांशा सिंह 97.4 प्रतिशत, मिताली वर्मा 96.6 प्रतिशत, हिया शर्मा 96.6 प्रतिशत, आरुषि 94.2 प्रतिशत, नूर 93.8 प्रतिशत, रिधम धतवालिया 93.6 प्रतिशत, भंवरी कंवर 92.6 प्रतिशत,जन्नत चौहान 92.4 प्रतिशत, पूर्वा ठाकुर 92.4 प्रतिशत, अमेय कपिल 92.4 प्रतिशत, हाइफा धौल्टा 91.6 प्रतिशत, सान्या ठाकुर 91 प्रतिशत, अर्शी 90.8 प्रतिशत, आकृति असवाल 90.6 प्रतिशत, दिव्यांशी ठाकुर 90.4 प्रतिशत और इष्ट सावंत 90.4 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं.

दयानंद स्कूल का परीक्षा परिणाम रहा शानदार: दयानंद पब्लिक स्कूल शिमला के (Dayanand Public School Shimla) विद्यार्थियों का सीबीएसई जमा दो के परीक्षा परिणाम में शानदार प्रदर्शन रहा. सारांश सूद ने वाणिज्य संकाय में 96.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल में पहला स्थान प्राप्त किया. वहीं, सलोनी मेहता ने विज्ञान संकाय में 94.4 प्रतिशत अंक लेकर प्रथम और जपनीत कौर वाणिज्य संकाय में 94.4 प्रतिशत अंक अर्जित कर विद्यालय में द्वितीय स्थान पर रहीं. नैंसी गुप्ता ने विज्ञान संकाय में 93.4 प्रतिशत अंक अर्जित कर विद्यालय में तृतीय स्थान प्राप्त किया. 108 विद्यार्थियों ने परीक्षा में भाग लिया था.

केन्द्रीय विद्यालय जाखू हिल्स शिमला: केंद्रीय विद्यालय जाखू हिल्स शिमला (Kendriya Vidyalaya Jakhoo Hills) में 12वीं का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा. इस वर्ष कक्षा 12वीं के 124 बच्चों ने परीक्षा दी थी, जिसमें सभी बच्चे उत्तीर्ण हुए. विज्ञान संकाय में छात्र भार्गव धर ने 93.8, कला संकाय में छात्रा प्रिया शर्मा ने 94.6 एवं वाणिज्य संकाय में विद्यालय के छात्र अंशित चौहान ने 92.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय एवं परिवार का नाम रोशन किया. इसी प्रकार कक्षा दसवीं का परीक्षा परिणाम भी सराहनीय रहा, जिसमें शशांक ने 93.6, रिशिध ने 91.6 एवं रिद्धिमा ठाकुर ने 88.6 प्रतिशत अंक प्राप्त किए.विद्यालय के सभी छात्रों ने उच्च गुणवत्ता युक्त परीक्षा परिणाम प्राप्त किया. प्राचार्य मोहित गुप्ता एवं उप प्राचार्या शकुंतला शांडिल ने सभी बच्चों को बधाई दी एवं उज्ज्वल भविष्य की कामना भी की.

सेक्रेड हार्ट कॉन्वेंट ढली स्कूल का परिणाम शत प्रतिशत: सीबीएसई द्वारा 12वीं कक्षा का (Sacred Heart Convent School Dhalli Shimla) परीक्षा परिणाम घोषित किया गया, जिसमें सेक्रेड हार्ट कॉन्वेंट ढली शिमला के विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट परिणाम हासिल किया है. सानिध्य गुप्ता ने केमिस्ट्री और बायोलॉजी में शत प्रतिशत अंकों के साथ 96.6 प्रतिशत अंक प्राप्त करके प्रथम स्थान पाया. वहीं, अधिराज कंवर ने 95.6 प्रतिशत अंक प्राप्त करके दूसरा स्थान, राघव सूद ने 93.2प्रतिशत अंक प्राप्त करके तीसरा स्थान, अर्पिता सूद 93 प्रतिशत और मानस कश्यप ने 93 प्रतिशत अंक प्राप्त करके चौथा स्थान प्राप्त किया. विद्यालय का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा. बारह छात्रों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए और 40 विद्यार्थियों ने 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करके अपने विद्यालय व अभिभावकों का नाम रोशन किया. अच्छे परीक्षा परिणाम से विद्यालय में हर्ष की लहर है.

डीएवी सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल लक्कड़ बाजार शिमला: सीबीएसई बोर्ड की ओर से घोषित परिणाम में डीएवी सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल लक्कड़ बाजार शिमला (DAV Senior Secondary Public School) का परिणाम शत प्रतिशत रहा है. स्कूल में 213 बच्चों ने परीक्षा दी थी. स्कूल में 51 बच्चों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए. वहीं, 134 बच्चों ने 80 प्रतिशत, 195 बच्चों ने 70 प्रतिशत और 213 बच्चों ने 60 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए. स्कूल में प्रद्युमन शर्मा ने 98 प्रतिशत अंक लेकर स्कूल में पहला स्थान प्राप्त किया. वहीं, विपाशा गुप्ता ने 96.6, उत्कर्ष तांटा ने 95.8, पारूल मेहता 95.6, आया बंटा 95.4, रिजुटा रिधि 95.4, शिवांशु वर्मा 95.4, सोनाक्षी डडवाल 95.4 और अदिति ठाकुर ने 95 प्रतिशत अंक प्राप्त किए.

हिल ग्रोव सीनियर सेकेंडरी स्कूल का शत प्रतिशत रहा परिणाम: हिल ग्रोव सीनियर सेकेंडरी स्कूल (Hill Grove Public School Shimla) का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा. स्कूल में वाणी ने 98 प्रतिशत अंक लेकर स्कूल पहला स्थान प्राप्त किया. वहीं, आदित्य राज ने 97.25 प्रतिशत अंक लेकर दूसरा, कनिष्क ने 96.25 प्रतिशत लेकर तीसरा स्थान प्राप्त किया.

सेंट एडवर्ड स्कूल में तनिश सिंह चौहान ने झटका पहला स्थान: शिमला के सेंट एडवर्ड स्कूल में (St. Edwards School shimla) साइंस स्ट्रीम में तनिश सिंह चौहान 94.4 प्रतिशत अंको के साथ पहला स्थान, आर्यमन कुकरेजा 91.8 प्रतिशत अंक लेकर दूसरा,अरुल गुप्ता 91.4 प्रतिशत अंका लेकर तीसरे और अक्षित महाजन 90.6 प्रतिशत अंक के साथ चौथे स्थान पर रहे. वहीं, कॉमर्स स्ट्रीम में अनिरुद्ध अहलूवालिया 96.6 प्रतिशत अंको के साथ पहले, रामित गोयल 94 प्रतिशत अंको के साथ दूसरे और तनिक्ष ग्रोवर 90 प्रतिशत अंको के साथ तीसरे स्थान पर रहे.

सेंट थॉमस स्कूल में सुकृति शर्मा ने 96 प्रतिशत अंक लेकर झटका पहला स्थान: सेंट थॉमस स्कूल में (St. Thomas School shimla) कॉर्मस में सुकृति शर्मा ने 96 प्रतिशत अंक लेकर स्कूल में पहला स्थान प्राप्त किया है. वहीं रेहान पॉल ने 79 प्रतिशत अंक लेकर दूसरा, कशिश गुप्ता ने 78 प्रतिशत अंक लेकर तीसरा प्राप्त किया. वहीं, आर्ट्स में यामिनी मलिक ने 92 प्रतिशत अंक लेकर पहला, श्रेया गुप्ता ने 88 प्रतिशत अंक लेकर दूसरा व प्रगति शर्मा ने 83 प्रतिशत अंक लेकर तीसरा स्थान प्राप्त किया. इसके अलावा सांइस में लक्ष्य राणा ने 88 प्रतिशत अंक लेकर पहला, दिक्षा ने 87 प्रतिशत अंक लेकर दूसरा व आंचल मेहता ने 83 प्रतिशत अंक लेकर तीसरा स्थान प्राप्त किया.

लॉरेट पब्लिक स्कूल भराड़ी: लॉरेट पब्लिक स्कूल भराड़ी में सीबीएसई जमा 2 की परीक्षा में साइंस में निलभ राज ने स्कूल में 87 प्रतिशत अंक लेकर पहला स्थान प्राप्त किया. वहीं, अंशुल ने 83.5 प्रतिशत अंक लेकर दूसरा, अरजीत चितकारा ने 83 प्रतिशत अंक लेकर तीसरा, वहीं कॉमर्स में विश्ववाम ने 70.6 प्रतिशत, कशिश वर्मा ने 66.5 प्रतिशत, जसवीन ने 64.6 प्रतिशत अंक लेकर स्कूल में टॉप टेन में स्थान प्राप्त किया. आर्ट्स में मोनिका हरनोट ने 72.16 प्रतिशत लेकर पहला व ब्रहमजोत सिंह ने 71 प्रतिशत अंक लेकर दूसरा स्थान प्राप्त किया.

केंद्रीय विद्यालय जतोग छावनी का परिणाम शत प्रतिशत: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा घोषित 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में केंद्रीय विद्यालय जतोग छावनी का परिणाम शत प्रतिशत रहा. विद्यालय में अंकित ने 92.8 प्रतिशत अंक लेकर प्रथम स्थान प्राप्त किया. कनिका 91.63 प्रतिशत अंक लेकर द्वितीय और अनुराधा 89 प्रतिशत अंक लेकर तृतीय स्थान पर रही. विभिन्न संकायों के अनुसार परीक्षा परिणाम में वाणिज्य संकाय में अंकित 92.89 अंक लेकर प्रथम, अराधना 89 प्रतिशत अंक लेकर द्वितीय और राघव 87.69 अंक लेकर तृतीय स्थान पर रहे. विज्ञान संकाय में कनिका 91.6 प्रशित अंक लेकर प्रथम, सारिका 85.2 प्रशित अंक लेकर द्वितीय और नमन 83.6 प्रशित अंक लेकर तृतीय स्थान पर रहे. प्राचार्य वीर चंद ने सभी अभिभावकों, शिक्षकों एवं विद्यार्थियों को उत्कृष्ट परिणाम के लिए शुभकामनाएं दी.

जेसीबी स्कूल का जमा दो के परिणाम में मयंका शर्मा ने झटके 98 प्रतिशत अंक: सीबीएसई द्वारा जमा दो कक्षा का परिणाम घोषित किया गया. इसमें राजधानी शिमला के जेसीबी स्कूल का ओवर ऑल परिणाम शानदार रहा. मयंका शर्मा ने विज्ञान संकाय में 98 प्रतिशत अंक लेकर प्रथम स्थान, ओजस्वी केष्टा ने 97 प्रतिशत लेकर द्वितीय, राहुल कौंडल ने 95 प्रतिशत अंक लेकर तृतीय स्थान प्राप्त किया. वाणिज्य संकाय में सुरुचि शर्मा ने 90 प्रतिशत अंको के साथ प्रथम और भुवन शर्मा ने 81.8 प्रतिशत अंको के साथ द्वितीय स्थान प्राप्त किया. कला संकाय में अंजली ने 94 प्रतिशत अंको के साथ प्रथम स्थान, निकिता वर्मा ने 91 प्रतिशत अंक लेकर द्वितीय और तमन्ना ने 90 प्रतिशत अंको के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया.

ये भी पढ़ें: CBSE 12th result 2022 : सीबीएसई 12वीं का परिणाम हुआ जारी, बुलंदशहर की तान्या टॉपर

ये भी पढे़ं: फ्लैश बैक: वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव का गणित और पहाड़ में नए राजनीतिक दौर की शुरुआत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.