हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

बत्रा गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज पालमपुर में विकास निगम की ओर से दो दिवसीय काउंसलिंग सेशन का आयोजन

By

Published : Sep 21, 2021, 7:14 PM IST

शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज पालमपुर में हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम की ओर से ग्रेजुएट ऐड ऑन प्रोग्राम के तहत छात्रों की दो दिवसीय काउंसलिंग सेशन का आयोजन किया गया. कॉलेज प्रधानाचार्य डॉ. प्रदीप कौंडल ने विद्यार्थियों से सरकार की ओर से प्रायोजित ऐसी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया. वहीं, फोकल स्किल की ओर से जिला कोऑर्डिनेटर किरन शेवाले ने बताया कि एशियाई विकास बैंक द्वारा वित्तपोषित यह प्रशिक्षण विद्यार्थियों के लिए निःशुल्क रहेगा.

Organizing a two-day counseling session on behalf of the Development Corporation at Batra Government Degree College Palampur
फोटो.

पालमपुर:शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज पालमपुर में हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम की ओर से ग्रेजुएट ऐड ऑन प्रोग्राम के तहत छात्रों की दो दिवसीय काउंसलिंग सेशन का आयोजन किया गया. जिसमें पहले दिन 220 और दूसरे दिन 150 छात्रों ने बहुत उत्साहित होकर हिस्सा लिया.

इस कार्यक्रम के तहत दो पाठयक्रम चलाए जाएंगे. जिसमें पहला सोशल मीडिया प्रबंधन और दूसरा एकाउंट्स एग्जीक्यूटिव शामिल है. इसके तहत अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों को एक निश्चित समय के लिए पढ़ाई के साथ कौशल प्रशिक्षण दिया जाएगा.

कॉलेज प्रधानाचार्य डॉ. प्रदीप कौंडल ने विद्यार्थियों से सरकार की ओर से प्रायोजित ऐसी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया. वहीं, फोकल स्किल की ओर से जिला कोऑर्डिनेटर किरन शेवाले ने बताया कि एशियाई विकास बैंक द्वारा वित्तपोषित यह प्रशिक्षण विद्यार्थियों के लिए निःशुल्क रहेगा.

किरन शेवाले ने बताया कि एक निश्चित अवधि के प्रशिक्षण के बाद विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र भी दिए जाएंगे. कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को रोजगार परक बनाना है. इस अवसर पर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. प्रदीप कौंडल, नोडल ऑफिसर, डॉ. अश्वनी पराशर, प्लेसमेंट सैल से सुनील कटोच, हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम की ओर से करियर काउंसलर अभिषेक सकलानी और मनोज कुमार, फोकल स्किल की तरफ से किरन शेवाले और ट्रेनर संगीता भाटिया और मीनाक्षी उपस्थित रहे.

ये भी पढ़ें-हिमाचल के सबसे साक्षर जिला हमीरपुर में लड़कियों की जन्म दर लड़कों से बेहतर, जानें कैसे हुआ ये बदलाव

ABOUT THE AUTHOR

...view details