हरियाणा

haryana

बेमौसम बरसात से खराब हुई गेहूं और सरसों की फसल, किसानों की चिंता बढ़ी

By

Published : Mar 18, 2023, 5:36 PM IST

wheat crop damaged in rain

यमुनानगर: शुक्रवार देर रात हरियाणा के कई जिलों में बारिश हुई. जिससे गेहूं की फसल को नुकसान हुआ है. इस बारिश से किसानों की चिंता और बढ़ गई है. रादौर में शुक्रवार को बारिश और आंधी की वजह से गेहूं की फसल गिर गई. बरसात से खेतों में कटी पड़ी सरसों की फसल भी प्रभावित हुई है. मौसम विभाग ने प्रदेश के 18 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. किसान नाथीराम ने बताया कि उनकी गेहूं की फसल पक कर तैयार थी. कुछ ही दिनों में वो फसल को मंडी में बिक्री के लिए ले जाने की तैयारी कर रहे थे, लेकिन बेमौसमी बरसात ने उनकी सभी उम्मीदों पर पानी फेर कर रख दिया. किसानों ने बताया कि तेज हवा के कारण जो फसल खेतों में बिछ गई हैं, उसकी गुणवत्ता प्रभावित होगी. बारिश के चलते कटी हुई फसल भी प्रभावित हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details