हरियाणा

haryana

यमुनानगर में NH 907 पर भीषण सड़क हादसा, 3 ट्रक आपस में भिड़े, चालकों की हालत गंभीर

By

Published : Apr 30, 2023, 10:51 PM IST

Updated : Apr 30, 2023, 10:58 PM IST

road accident in Yamunanagar
road accident in Yamunanagar

रविवार को यमुनानगर में तीन ट्रकों की जोरदार भिड़ंत हो गई. जिसके चलते ट्रक ड्राइवर बुरी तरह से घायल हो गए. घायलों का अस्पताल में उपचार जारी है.

यमुनानगर:यमुनानगर के ऊर्जनी गांव के पास रविवार की शाम एक भीषण सड़क हादसा हो गया. एक कार को बचाने के चक्कर में 3 बड़े ट्रकों की टक्कर हो गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दो ड्राइवरों की टांगे फंसी रह गई. जिसके बाद ग्रामीणों ने ट्रैक्टर की मदद से टोचन कर ट्रकों को अलग किया. ड्राइवरों को बाहर निकाल कर अस्पताल भेजा गया. दोनों की टांगे बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई थी.

नेशनल हाईवे 907 पर रविवार की शाम ऊर्जनी गांव के पास उस वक्त करीब 4 किलोमीटर लंबा जाम लग गया. जब एक कार को बचाने के चक्कर में 3 बड़े ट्रक आपस में भिड़ गए. इस दौरान कार चालक तो अपनी कार ले वहां से फरार हो गया साथ ही एक ट्रक चालक भी अपने ट्रक समेत फरार हो गया. लेकिन जिन दो ट्रकों की जबरदस्त टक्कर हुई उनके ड्राइवर ट्रकों में बुरी तरह फस गए.

घटना के हुए धमाके के दौरान गांव वाले आनन-फानन में जब सड़क पर पहुंचे, तो उन्होंने यह हादसा देख ट्रक ड्राइवरों को निकालने का प्रयास किया. साथ ही पुलिस और एंबुलेंस को भी फोन किया. ग्रामीणों के मुताबिक उन्होंने अपने ट्रैक्टर का टोचन लगाकर ट्रक की बॉडी उखाड़ी और ड्राइवरों को बाहर निकाला उन्होंने बताया कि दोनों की टांगे बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुकी थी. जिन्हें एंबुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया है.

ये भी पढ़ें:दुष्कर्म के बाद महिला की हत्या का मामला, पुलिस ने दोनों आरोपियों को किया गिरफ्तार

वहीं, मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी ने बताया कि फिलहाल मामले की जांच की जा रही है. घायलों को अस्पताल में भेजा गया है. उन्होंने बताया कि पटियाला के ट्रांसपोर्टर की गाड़ी का यह हादसा हुआ है. बता दें कि घटना की सूचना मिलते ही छछरौली के थाना प्रभारी भूपेंद्र राणा भी मौके पर पहुंचे थे. कई घंटे तक नेशनल हाईवे पर कई किलोमीटर लंबा जाम लगा रहा. हालांकि पुलिस ने रूट डायवर्ट कर जाम पर काबू पाने की कोशिश की जिसके बाद ट्रकों को भी साइड में किया गया.

Last Updated :Apr 30, 2023, 10:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details