हरियाणा

haryana

यमुनानगर से निकली नशे के खिलाफ साइकिल रैली, हरियाणवी सिंगर MD हुए शामिल

By

Published : Feb 28, 2020, 11:07 PM IST

प्रदेश में नशे के खिलाफा चलाई जा रही साइकिल रैली यमुनानगर पहुंची. इस रैली में भारी संख्या में लोग हिस्सा ले रहे हैं. रैली का मुख्य उद्देश्य प्रदेश को नशा मुक्त बनाना है.

cycle rally against drugs addiction
cycle rally against drugs addiction

यमुनानगर: हरियाणा को नशा मुक्त बनाने के लिए प्रदेशभर में अभियान चलाया जा रहा है. हरियाणा राज्य बाल कल्याण के सहयोग से प्रदेश के सभी जिलों में साइकिल रैली निकाली जा रही है. आज ये रैली 12 जिलों से होती हुई यमुनानगर पहुंची.

नशे के खिलाफ साइकिल रैली

यहां इस रैली को राज्य बाल कल्याण परिषद के महासचिव कृष्ण ढुल ने झंडी दिखा कर रवाना किया. इस साइकिल जागरूकता रैली में हरियाणवी सिंगर एमडी भी पहुंचे और साइकिल रैली की हौसला अफजाई की.

इस मौके पर पहुंचे राज्य बाल कल्याण परिषद के महासचिव कृष्ण ढुल ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि नशे के खिलाफ चलाई जा रही इस साइकिल रैली का लोगों पर बहुत प्रभाव पड़ रहा है. भारी संख्या में लोग इस रैली जुड़ रहे हैं. साथ उन्होंंने कहा कि युवा नशे को छोड़ दें.

यमुनानगर से निकली नशे के खिलाफ साइकिल रैली, हरियाणवी सिंगर MD हुए शामिल

नशा मुक्ति रैली का हिस्सा बन रहे लोग

महासचिव कृष्ण ढुल ने कहा कि करीब एक लाख के करीब युवा और बच्चे इस अभियान से जुड़ चुके हैं. नशे से युवाओं को बचाया जा सके इसके लिए हर जिले में नोडल अधिकारी बनाए जाएंगे. जिससे की हरियाणा के युवा को नशे से बचाया जा सके. हमारा उद्देश नशा मुक्ति हरियाणा बनाना है.

ये भी पढ़ें:-पहली बार बजट पेश करेंगे मनोहर लाल, बोले 'अपेक्षाओं पर खरा उतरने की करुंगा कोशिश'

बता दें कि पंजाब के बाद हरियाणा में भी नशा काफी बढ़ता जा रहा है. हरियाणा के पंजाब से सटे जिले फतेहाबाद और सिरसा के सबसे ज्यादा युवा नशे की चपेट में हैं. प्रदेश को नशे से बचाने के लिए सरकार के साथ अन्य संस्थान भी आगे आ रहे हैं. हालांकि सरकार ने बॉर्डर इलाकों में सुरक्षा भी चौकस कर दी है, लेकिन देखना होगा कि सरकार कब तक पूरी तरह से प्रदेश को नशा मुक्ति बना पाती है या नहीं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details