हरियाणा

haryana

खाद्य आपूर्ति विभाग के कार्यालय में काम करता मिला बर्खास्त कर्मचारी, स्टॉक में भी मिली गड़बड़ी

By

Published : Nov 17, 2022, 5:43 PM IST

CM flying team raid on food supply department office and godown

मुख्यमंत्री उड़न दस्ते (cm flying raid in yamunanagar) की छापेमारी ने खाद्य आपूर्ति विभाग में चल रही ग​ड़बड़ियों को एक बार फिर उजागर कर दिया. विभाग के यमुनानगर कार्यालय में बर्खास्त कर्मचारी काम करता मिला. वहीं जगाधरी के गेहूं गोदाम के स्टॉक में गड़बड़ी पाई गई.

यमुनानगर: शहर के खाद्य आपूर्ति विभाग कार्यालय, जगाधरी व छछरौली के गेहूं गोदामों पर मुख्यमंत्री उड़न दस्ते (cm flying raid in yamunanagar) ने छापेमारी की. सीएम फ्लाइंग टीम को विभाग के कार्यालय में बर्खास्त कर्मचारी कम्प्यूटर ऑपरेटर का काम करता मिला. वहीं जगाधरी के गोदाम के स्टॉक में भारी गड़बड़ी मिली. मुख्यमंत्री उड़नदस्ता के इंस्पेक्टर दिनेश शर्मा ने बताया कि उन्हें गेहूं में मिलावट किए जाने की शिकायत मिली थी.

इस पर खाद्य विभाग के कार्यालय और गोदामों (food supply department yamunanagar) पर छापेमारी की गई. विभाग के यमुनानगर कार्यालय में तैनात अधिकारी सुखचैन के पास कम्प्यूटर ऑपरेटर सुधांशु काम करता हुआ मिला. सुधांशु को एक वर्ष पहले ही बर्खास्त किया जा चुका है. इसके बावजूद वह सुखचैन के पास काम कर रहा था. सीएम फ्लाइंग टीम ने उसके खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए हैं.

पढ़ें:बदमाशों ने युवक को लात-घूसों से पीट- पीटकर उतारा मौत के घाट, चीख- चीख कर रहम की मांग रहा था भीख

मुख्यमंत्री उड़नदस्ता इसके बाद जगाधरी बस स्टैंड के नजदीक एफसीआई गोदाम पर पहुंचा. उस समय ट्रकों में गेहूं की बोरियों को भरा जा रहा था. इस बारे में अधिकारियों से रिकार्ड मांगा गया तो वह संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए. सीएम फ्लाइंग टीम ने खाद्य आपूर्ति विभाग छछरौली की अधिकारी सविता आर्य को मौके पर बुलाया और स्टॉक को चेक कराया. जांच के दौरान 57,000 गेहूं के कट्टे का रिकॉर्ड पाया गया.

पढ़ें:Raid in Hisar: न्यूट्रिशन और सप्लीमेंट बनाने वाली फैक्ट्री पर सीएम फ्लाइंग का छापा, लैब को भेजे सैंपल

जांच के दौरान सीएम फ्लाइंग टीम ने एक गोदाम का ताला तोड़कर उसे खुलवाया. गोदाम में रखे गेहूं के कट्टों की चेकिंग की गई और अधिकारियों से स्टॉक का रिकॉर्ड भी मांगा. मुख्यमंत्री उड़न दस्ते के सामने अधिकारी बेबस नजर आए. इसके बाद सीएम फ्लाइंग टीम के कुछ अधिकारी खाद्य आपूर्ति विभाग के छछरौली के गेहूं गोदाम पर स्टॉक चेक करने पहुंचे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details