ETV Bharat / state

प्रतिबिंब ऐप की मदद से गुरुग्राम पुलिस ने 2 महिलाओं समेत तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार, ठगी की वारदातों को ऐसे देते थे अंजाम - Gurugram Cyber Crime

author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Apr 28, 2024, 4:19 PM IST

Updated : Apr 28, 2024, 4:30 PM IST

Gurugram Cyber Crime
Gurugram Cyber Crime

Gurugram Cyber Crime: गुरुग्राम में प्रतिबिंब ऐप की मदद से ठगी करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. जिसमें दो महिलाएं हैं. आरोपियों के पास से मोबाइल और अन्य दस्तावेज भी मिले हैं. आरोपी राजस्थान, यूपी और हरियाणा के रहने वाले बताए जा रहे हैं.

गुरुग्राम: हरियाणा में आए दिन ठगी के मामले सामने आ रहे हैं और शातिर ठग आए दिन नई-नई तकनीक के जरिए ठगी की वारदातों को अंजाम देने में कामयाब हो रहे हैं. गुरुग्राम में पुलिस ने ठगी के आरोप में दो महिलाओं समेत तीन लोगों को काबू किया है. आरोप है कि तीनों आरोपी प्रतिबिंब एप्लिकेशन की मदद से ठगी करते थे. आरोपियों के कब्जे से वारदात में इस्तेमाल किए गए मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं. सहायक पुलिस आयुक्त साइबर अपराध प्रियांशु दीवान ने शनिवार को इस मामले की जानकारी दी.

पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार: जानकारी के मुताबिक, गुरुग्राम पुलिस टीम ने प्रतिबिंब एप्लिकेशन की मॉनिटरिंग व पुलिस तकनीक की सहायता से 26 अप्रैल को मकान नंबर-1234 सेक्टर 31 में अवैध तरीके से लोन देने के नाम पर ठगी करने वाली 2 महिलाओं समेत 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों की पहचान प्रवीण उर्फ राहुल निवासी गांव लोधर जींद, रचना निवासी राजस्थान और सलोनी जायसवाल निवासी यूपी के रूप में हुई है. पुलिस टीम ने आरोपियों के खिलाफ थाना साइबर अपराध में केस दर्ज किया है. आरोपियों पर धारा 419, 420, 120 बी के तहत केस दर्ज किया गया है.

लोगों से ऐसे करते थे ठगी: आरोपियों से पूछताछ में पता चला है कि आरोपी प्रवीण अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर टाटा कैपिटल के नाम से लोन देने का झांसा देकर लोगों के साथ ठगी करता हैं. आरोपी दूर-दराज के शहरों में पोस्टर चिपकाते थे औऱ जब कोई इनसे लोन लेने के लिए संपर्क करता है तो उनसे विभिन्न प्रकार के शुल्क के नाम पर अलग-अलग बैंकों में रुपये ट्रांसफर करा कर ठगी करते थे. इतना ही नहीं, ठगी करने के लिए आरोपी प्रवीण ने उपरोक्त आरोपित महिला को कॉल रिसीव करने के लिए सैलरी पर रखा था. पुलिस ने आरोपियों द्वारा ठगी में प्रयोग किए जाने वाले 12 मोबाइल फोन, 4 एटीएम कार्ड, कुछ लोन करवाने के पैंपलेट भी इनके कब्जा से बरामद किए गए है. आरोपियों को आगामी कार्रवाई के लिए अदालत में पेश किया जाएगा.

अपराधियों को ऐसे पकड़ती है पुलिस: बता दें कि बढ़ते साइबर अपराधों को देखते हुए केंद्रीय गृहमंत्रालय के तहत आने वाले इंडियन साइबर क्राइम कॉर्डिनेशनल सेंटर द्वारा प्रतिबिंब पोर्टल तैयार किया गया है. जिसकी मदद से किसी भी इलाके में सक्रिय साइबर अपराधियों की रियल टाइम जानकारी उस क्षेत्र की पुलिस को मिल जाती है. जिसके हत कार्रवाई करने का मौका स्थानीय पुलिस के पास उपलब्ध रहता है.

ये भी पढ़ें: फरीदाबाद में 5 साइबर ठग गिरफ्तार: स्टॉक मार्केट में इन्वेस्टमेंट के नाम पर ठगे 53 लाख रुपये, 400 सिम बरामद - cyber thugs in faridabad

ये भी पढ़ें:बहालगढ़ के संस्कृत वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में मिला शख्स का शव, तेजधार हथियार से की गई हत्या - youth Murder in Sonipat

Last Updated :Apr 28, 2024, 4:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.