हरियाणा

haryana

सोनीपत NH-44 पर दो कैंटर की भिड़ंत में एक चालक की मौके पर मौत, केमिकल के रिसाव से कई वाहन फिसले, लगा लंबा जाम

By

Published : Feb 15, 2023, 5:17 PM IST

Updated : Feb 15, 2023, 10:59 PM IST

सोनीपत नेशनल हाईवे-44 में बुधवार सुबह दो कैंटर की जोरदार भिड़ंत (Two canter clash on Sonipat) हो गई. जिसमें एक कैंटर चालक की मौके पर मौत हो गई. वहीं, कैंटर से केमिकल का रिसाव सड़क पर होने से कई वाहन हादसे का शिकार हो गई.

Two canter clash on Sonipat
सोनीपत NH 44 में दो कैंटर की भिड़ंत

सोनीपत:हरियाणा के सोनीपत से गुजरने वाले नेशनल हाईवे-44 पर गन्नौर फ्लाईओवर के नजदीक अल सुबह कैंटर आपस में टकरा गए. जिसमें एक कैंटर में केमिकल भरा था. जिसका नेशनल हाईवे-44 केमिकल का रिसाव हो गया और इस हादसे में कैंटर चालक की मौके पर मौत हो गई. जबकि परिचालक गंभीर रूप से घायल हो गया. हादसे की सूचना मिलने के बाद दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंची और केमिकल को पानी के जरिए सड़क से हटाया गया. हालांकि जब तक केमिकल को सड़क से हटाया जाता तब तक कई बाइक सवार केमिकल में फिसल कर हादसे का शिकार हो चुके थे और पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की गंभीरता से जांच में जुट गई है.

बताया जा रहा है कि मृतक कैंटर चालक राजेश मंडल बिहार का रहने वाला था. वहीं, घायल परिचालक रोहित भी बिहार का रहने वाला है. वहीं, कैंटर से केमिकल का रिसाव हुआ और देखते ही देखते केमिकल नेशनल हाईवे-44 पर बिखर गया और केमिकल से गुजरने वाले वाहन चालकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा. इस केमिकल से गुजरने वाले कई बाइक सवार चोटिल हुए. कैंटर से केमिकल रिसाव की खबर मिलते ही दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की सहायता से उन्होंने सड़क पर बिखरा केमिकल साफ किया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल में भिजवा दिया. तो घायल को इलाज के लिए रोहतक पीजीआई रेफर किया गया है.

केमिकल के रिसाव से कई वाहन फिसले

ये भी पढ़ें:सोनीपत में ठेकेदार से रंगदारी की मांग, आरोपी ने कॉल कर खुद को बताया गोल्डी बराड़ का आदमी

इस हादसे की जानकारी देते हुए बड़ी थाना में तैनात हेड कॉन्स्टेबल राजेश कुमार ने बताया कि गन्नौर फ्लाईओवर के नजदीक दो कैंटर आपस में टकरा गए थे. इस हादसे में चालक राजेश की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि परिचालक रोहित गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसका इलाज रोहतक पीजीआई में चल रहा है. हादसे के समय कैंटर से केमिकल का रिसाव हो गया था, जिसके बाद कई बाइक चालक केमिकल में फिसल गए और उन्हें भी चोटें आई हैं. इस मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें:रोहतक में मनीष हत्याकांड: पुलिस की गिरफ्त में आया घटना में शामिल एक और आरोपी, भेजा गया जेल

Last Updated : Feb 15, 2023, 10:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details