हरियाणा

haryana

Sonipat News: सोनीपत में प्रॉपर्टी डीलर का शव मिलने से सनसनी, पोस्टमार्टम रिपोर्ट से होगा खुलासा

By

Published : Jan 12, 2023, 7:27 PM IST

सोनीपत में प्रॉपर्टी डीलर का शव संदिग्ध अवस्था में बरामद हुआ (property dealer dead body found in Sonipat) है. शव मिलने से आस-पास की जगहों में हड़कंप मच गया. पुलिस के मुताबिक मृतक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा.

property dealer died in sonipat
सोनीपत में प्रॉपर्टी डीलर की मौत

सोनीपत: रोहतक रोड पर शिव कॉलोनी के रहने वाले एक प्रॉपर्टी डीलर का शव मिलने से सनसनी फैल (property dealer dead body found in Sonipat) गई. शव मिलने की सूचना पाकर सोनीपत सिटी थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सोनीपत के नागरिक अस्पताल में भेज दिया है. पुलिस के मुताबिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा.

बताया जा रहा है कि सोनीपत के शिव कॉलोनी का रहने वाला मृतक गजेंद्र त्यागी पेशे से प्रॉपर्टी डीलर था. बीते बुधवार को उसके परिजनों ने सोनीपत सेक्टर-27 थाना पुलिस को उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दी थी. लेकिन गुरुवार को उसका शव सोनीपत के रोहतक रोड फ्लाईओवर के पास संदिग्ध परिस्थितियों में मिला. शव मिलने की सूचना पाकर पुलिस और परिजन मौके पर पहुंचे. सोनीपत पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल में भेज दिया (property dealer died in sonipat) है.

यह भी पढ़ें-हरियाणा में फिर इंसानियत शर्मसार! रेवाड़ी में पेड़ पर लटके थैले में मिला बच्ची का भ्रूण

मृतक गजेंद्र त्यागी के शव का पोस्टमार्टम शुक्रवार को कराया जाएगा. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही उसकी मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा. मामले की जानकारी देते हुए एसीपी राव वीरेंद्र ने बताया कि हमें सूचना मिली थी कि रोहतक रोड फ्लाईओवर के पास किसी शख्स का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला है. सूचना पाकर वह मौके पर पहुंचे और शव की शिनाख्त शिव कॉलोनी के रहने वाले गजेंद्र त्यागी के रूप में हुई है. गजेंद्र त्यागी पेशे से प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करता था. उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो (sonipat latest news) पाएगा. (murder case in sonipat )

ABOUT THE AUTHOR

...view details