हरियाणा में फिर इंसानियत शर्मसार! रेवाड़ी में पेड़ पर लटके थैले में मिला बच्ची का भ्रूण

author img

By

Published : Jan 12, 2023, 9:52 AM IST

baby girl fetus in rewari

रेवाड़ी के कोसली में पेड़ पर लटकी एक थैली में बच्ची का भ्रूण (baby girl fetus in rewari) मिला है. पुलिस ने भ्रूण को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है.

रेवाड़ी: हरियाणा में एक बार फिर से इंसानियत को शर्मसार करने का मामला सामने आया है. वीरवार को रेवाड़ी के कोसली में पेड़ पर लटकी एक थैली में बच्ची का भ्रूण (baby girl fetus in rewari) मिला. मिली जानकारी के मुताबिक कोसली के शाहदतनगर गांव (shahdatnagar village kosli) निवासी पवन कुमार सुबह घर से खेत के लिए निकला. रास्ते में पवन की नजर बीरम नाम के शख्स के खेत के पास खड़े पेड़ पर पड़ी.

पवन के मुताबिक उसने देखा कि पेड़ पर थैला टंगा हुआ था. पवन ने जब थैले में देखा तो उसमें भ्रूण मिला. जिसकी सूचना पवन ने पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने जब थैले को खोला तो उसमें रूई के साथ बच्ची का भ्रूण मिला. पुलिस ने भ्रूण को तुरंत अस्पताल में भिजवाया और अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया. पेड़ पर भ्रूण की सूचना मिलते ही ग्रामीण भी बड़ी संख्या में मौके पर पहुंचे और आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.

ये भी पढ़ें- पानीपत में सिलेंडर ब्लास्ट: परिवार के 6 लोग जिंदा जले, मरने वालों में पति पत्नी और चार बच्चे शामिल

कोसली पुलिस के मुताबिक उन्होंने जिले के अस्पतालों में गर्भवती महिलाओं का रिकॉर्ड खंगालना शुरू कर दिया है, जिससे भ्रूण को फेंककर जाने वाली महिला का सुराग लग सके. फिलहाल पुलिस ने आईपीसी की धारा 318 के तहत एफआईआर भी दर्ज कर ली है. बता दें कि रेवाड़ी जिले में लिंगानुपात हरियाणा में सबसे खराब है. यहां प्रति 1 हजार लड़कों के पीछे 883 लड़कियां रह गई हैं. सरकार की बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ नीति दम तोड़ती नजर आ रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.