हरियाणा

haryana

ईटीवी भारत की खबर का असर: किसानों को Form-J नहीं मिलने का मुद्दा विधानसभा में उठायेंगे विधायक जगबीर मलिक

By

Published : Feb 10, 2021, 5:20 PM IST

Updated : Mar 2, 2021, 2:48 PM IST

गोहाना किसान फॉर्म जे समस्या
gohana mla jagbir malik

गोहाना: ईटीवी भारत हरियाणी की खबर का एक बार फिर असर हुआ है. ईटीवी भारत ने सब्जी वाले किसानों के साथ हो रहे धोखे की खबर को प्रमुखता से दिखाया था. जिसमें हरियाणा सरकार द्वारा भावांतर भरपाई योजना का लाभ सब्जी वाले किसान नहीं उठा पा रहे. इसमे कौन-कौन जिम्मेवार है. व्यापारियों ने किसानों के साथ कितना धोखा किया है. ईटीवी भारत की खबर को देखते ही गोहाना कांग्रेस विधायक जगबीर मलिक ने इस पर एक्शन लिया और आने वाले विधानसभा बजट सत्र में ये मुद्दा उठाने का फैसला किया है.

ईटीवी भारत की खबर का असर: किसानों को Form-J नहीं मिलने का मुद्दा विधानसभा में उठायेंगे विधायक जगबीर मलिक

विधायक जगबीर मलिक सब्जी वाले किसानों की तरफ से हरियाणा में भावांतर भरपाई योजना का लाभ कितने किसानों को मिला इस पर सरकार से सवाल पूछेंगे. गोहाना कांग्रेस विधायक जगबीर मलिक ने कहा कि यह खबर बिल्कुल सत्य है. सरकार की कथनी और करनी में फर्क है. सरकार विज्ञापन करती है धरातल पर काम कुछ नहीं होता. आज किसान अपने हकों के लिए दिल्ली बॉर्डर पर बैठा है. सरकार द्वारा चलाई गई भावांतर भरपाई योजना के तहत किसानों को जे फार्म नहीं मिल रहा है. इसलिए वो इसके लाभ से वंचित हैं. विधायक ने कहा कि आने वाले विधानसभा बजट सत्र में सरकार से जवाब लिया जाएगा कि भावांतर भरपाई योजना के तहत 2018 से लेकर अभी तक जिले वाइज कितने पैसे दिए गए हैं.

ये भी पढ़ें- गोहाना के किसानों को नहीं मिल रहा फार्म-जे, भावांतर भरपाई योजना से वंचित

बीजेपी के राई विधायक मोहनलाल बडोली का कहना है कि सरकार द्वारा भावांतर भरपाई योजना अभी अच्छे ढंग से शुरू नहीं हो पाई है. इस इलाके में तो अधिकारियों से बोलकर दोबारा से सर्वे कराया जाएगा. और लोगों के बीच में भेजकर अच्छे तरीके से इसको लागू कराने काम किया जाएगा. अगर कोई भी व्यापारी लापरवाही बरता मिला तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी

ये भी पढ़ें- 5 मार्च से शुरू होगा हरियाणा का बजट सत्र, कैबिनेट की बैठक में लगी मुहर

Last Updated : Mar 2, 2021, 2:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details