हरियाणा

haryana

सोनीपत में पूर्व सरपंच पर फायरिंग, शराब माफिया भूपेंदर के भाई पर आरोप, सीसीटीवी में कैद वारदात

By

Published : Jun 30, 2023, 6:34 PM IST

हरियाणा के सोनीपत जिले के पीपली गांव में उस वक्त सनसनी फैल गई जब शराब माफिया भूपेंदर के भाई जितेंद्र ने गांव के पूर्व सरपंच पर जानलेवा हमला किया. ये वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई. जानें क्या है पूरा मामला.

firing on former sarpanch in sonipat
firing on former sarpanch in sonipat

सोनीपत में पूर्व सरपंच पर फायरिंग

सोनीपत: लॉकडाउन के दौरान खरखौदा थाना क्षेत्र के मालखाने से लाखों रुपये की शराब चोरी की गई थी. इसका मास्टरमाइंड शराब माफिया भूपेंदर एक बार फिर से चर्चाओं में है. शराब माफिया भूपेंदर सोनीपत के सिसाना गांव का रहने वाला है. खबर है कि वीरवार देर रात शराब माफिया भूपेंदर के भाई जितेंद्र और उसके साथियों ने मिलकर सोनीपत के पीपली गांव के पूर्व सरपंच रामनिवास पर जानलेवा हमला किया. जितेंद्र और उसके साथियों ने पूर्व सरपंच पर पहले फायरिंग की उसके बाद पिस्तौल के बट से सिर पर दर्जनों वार किए.

ये भी पढ़ें- 600 की बोतल 2200 में बेची, लॉकडाउन के बाद चुपचाप शराब गोदाम में रखवाने की थी प्लानिंग

फायरिंग और पूर्व सरपंच पर जानलेवा हमले की ये वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई. जिसमें साफ दिखाई दे रहा है कि पूर्व सरपंच और कुछ लोग शराब के ठेके पास बने दफ्तर में बैठे हैं. तभी जितेंद्र अपने साथियों के साथ आता है और पूर्व सरपंच रामनिवास पर फायरिंग कर देता है. ये सब देखते ही रामनिवास के साथ बैठे लोग अपनी जान बचाने के लिए भाग जाते हैं. उनमें से एक रामनिवास को बचाने की कोशिश भी करता है. जिसे जितेंद्र गोली मार देता है. इस वारदात को अंजाम देने के बाद जितेंद्र अपनी साथियों के साथ फरार हो गया.

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई. रोहतक के निजी अस्पताल में पूर्व सरपंच रामनिवास का इलाज चल रहा है. रामनिवास फिलहाल खतरे से बाहर बताया जा रहा है. रामनिवास के साथ घायल अन्य शख्स की हालत भी सामान्य बताई जा रही है. पीपली गांव के पूर्व सरपंच रामनिवास पर हमले के बाद इलाके में तनाव का माहौल है. जिसे देखते हुए शराब के ठेके के पास भारी पुलिस बल तैनात किया गया है.

क्या है पूरा मामला: सोनीपत के खरखौदा थाना क्षेत्र में दो शराब माफिया आमने-सामने हैं. एक का नाम भूपेंदर है. जो सोनीपत के सिसाना गांव का रहने वाला है. भूपेंदर पर लॉकडाउन के दौरान खरखौदा थाना क्षेत्र के मालखाने से शराब चोरी कर बेचने का आरोप है. वहीं दूसरा शराब माफिया पूर्व सरपंच रामनिवास है. जो पीपली गांव का रहने वाला है. रामनिवास पर भी हत्या जैसे संगीन आपराधिक मामले दर्ज हैं. बादशाहत को लेकर दोनों गुट आमने सामने नजर आ रहे हैं. इस वारदात के बाद गैंगवार की आशंका भी बढ़ गई है. जिसको देखते हुए सोनीपत पुलिस अलर्ट मोड पर है.

ये भी पढ़ें- लॉकडाउन में शराब घोटाला करने वाली दो फर्मों पर लगा 1.12 करोड़ का जुर्माना

एसीपी जीत सिंह बेनीवाल ने बताया कि वीरवार देर शाम पिपली गांव में बने शराब ठेके के पीछे बने दफ्तर में गोलियां चलने की सूचना मिली थी. जिसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी. इस गोलीबारी में पीपली के पूर्व सरपंच रामनिवास को एक गोली लगी है. जिसका इलाज रोहतक में चल रहा है. उसने अपने बयान में बताया है कि भूपेंदर नाम के शराब व्यापारी के कहने पर उसके भाई जितेंद्र और उसके साथियों ने इस वारदात को अंजाम दिया है. इस हमले में सुमित नाम के एक शख्स को भी गोली लगी है. आरोपियों की धरपकड़ के लिए पुलिस ने टीम गठित कर दी है. जल्द ही उनको गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details