ETV Bharat / state

लॉकडाउन में शराब घोटाला करने वाली दो फर्मों पर लगा 1.12 करोड़ का जुर्माना

author img

By

Published : Nov 17, 2020, 1:02 PM IST

फतेहाबाद में लॉकडाउन के दौरान शराब घोटाला करने वाली दो फर्मों पर आबकारी विभाग ने एक करोड़ 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है. इन दोनों फर्मों का संबंध बीजेपी नेताओं से है.

liquor firms fined in fatehebad
liquor firms fined in fatehebad

फतेहाबाद: लॉकडाउन के दौरान फतेहाबाद में शराब घोटाला करने वाली दो फर्मों पर आबकारी विभाग के द्वारा एक करोड़ 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है. फतेहाबाद की इन दो शराब की फर्मों, श्री विनायक और डिस्कवरी सेल्स के द्वारा 21 हजार शराब की पेटियां लॉकडाउन के दौरान बेची गई थी, जबकि लॉकडाउन में ही सरकार के द्वारा शराब पर रोक लगा दी गई थी.

इसी अंतराल में इन दोनों फर्मों ने शराब की लाखों बोतलें बेच डाली. आबकारी विभाग के द्वारा जब इन गोदामों की चेकिंग की गई तो शराब की 21 हजार पेटियां कम मिली, जिसके बाद इसकी रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को भेज दी गई. अब इस मामले में आबकारी विभाग के द्वारा फतेहाबाद की इन शराब फर्मों, श्री विनायक और डिस्कवरी सेल्स पर एक करोड़ 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है.

लॉकडाउन में शराब घोटाला करने वाली दो फर्मों पर लगा 1.12 करोड़ का जुर्माना

गौरतलब है कि श्री विनायक फर्म का संबंध फतेहाबाद के पूर्व विधायक और अब भाजपा नेता बलवान सिंह से है. एक फर्म बलवान सिंह के भतीजे की है. वहीं दूसरी फर्म का संबंध सिरसा के पूर्व विधायक और अब भाजपा नेता मक्खन लाल से है. ये फर्म मक्खन लाल के जानकारों की बताई गई है. हालांकि कागजों में इन दोनों विधायकों के नाम का जिक्र नहीं है.

ये भी पढ़ें- कोरोना काल में CBSE ने दी विद्यार्थियों को राहत, 26 मार्क्स लेकर पास होंगे छात्र

इस संबंध में जानकारी देते हुए आबकारी विभाग की आयुक्त बीके शास्त्री ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान इन दो फर्मों के गोदामों की चेकिंग की गई थी. जिसमें 21 हजार के करीब शराब की पेटियां कम मिली. जिसकी रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को भेज दी गई थी. अब विभाग के द्वारा इन दोनों फर्मों पर एक करोड़ 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है. इन दोनों फर्मों को 7 दिन में जुर्माना भरने की आदेश दिए गए हैं. अगर 7 दिन में इन फर्मों के द्वारा जुर्माना नहीं भरा जाता तो जुर्माना राशि पर ब्याज लगाया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.