हरियाणा

haryana

सोनीपत में NIA की रेड, लारेंस बिश्नोई के कथित फाइनेंसर राजेश उर्फ मोटा की संपत्ति सील

By

Published : Mar 7, 2023, 11:57 AM IST

Updated : Mar 7, 2023, 2:04 PM IST

हरियाणा में गैंगस्टरों और उनके गुर्गों के खिलाफ राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है. एक बार फिर मंगलवार को एनआईए की टीम सोनीपत के बसोदी गांव पहुंची. आज एनआईए के निशाने पर लॉरेंस बिश्नोई का फाइनेंसर था.

NIA Raid in Sonipat Haryana
सोनीपत में एनआईए की छापेमारी

सोनीपत में NIA की रेड, लारेंस बिश्नोई के कथित फाइनेंसर राजेश उर्फ मोटा की संपत्ति सील

सोनीपत: देशभर में कुख्यात गैंगस्टरों पर लगाम लगाने के लिए एनआईए की कार्रवाई जारी है. एक बार फिर मंगलवार को एनआईए और हरियाणा पुलिस एक्शन में नजर आई. राष्ट्रीय जांच एजेंसी और सोनीपत सीआईए 2 की टीम सोनीपत के गांव बसोदी पहुंची. लॉरेंस बिश्नोई गैंग को शराब के माध्यम से कथित तौर पर टेरर फंडिंग करने वाले शराब व्यापारी राजेश उर्फ मोटा के घर पर रेड मारी.

एनआईए और हरियाणा पुलिस की संयुक्त टीम ने रेड के दौरान राजेश उर्फ मोटा की संपत्ति को सील कर दिया है. राजेश उर्फ मोटा को एनआईए पहले ही कर गिरफ्तार कर चुकी है. एनआईए के केस नंबर आरसी 39/2022 /nia/dli के तहत ये कार्रवाई की गई है. सोनीपत सीआईए 2 और एनआईए ने राजेश उर्फ मोटा के घर के बाहर नोटिस लगा दिया है.

ये भी पढ़ें-हरियाणा में एनआईए की छापेमारी: पूर्व सरपंच के घर से हथियार बरामद, गैंगस्टर्स के साथ मिले होने की खबर

पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद अपराधियों पर शुरू हुई एनआईए की कार्रवाई अभी भी जारी है. एनआईए के निशाने पर सिद्धू मूसेवाला मर्डर के प्रमुख आरोपी और कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के गुर्गे हैं. तिहाड़ जेल में बंद लॉरेंस के इशारे पर हरियाणा, राजस्थान और पंजाब समेत कई राज्यों में अपराध और गैंगवार चल रहे हैं. इससे पहले भी एनआईए हरियाणा के कई बदमाशों के घरों पर छापे मार चुकी है.

हरियाणा में लॉरेंस गैंग के कई कुख्यात शूटर हैं जो उसके लिए काम करते हैं. इसके अलावा कई व्यापारी हैं जो कथित तौर पर उसे फंडिंग करते हैं. 18 अक्टूबर 2022 को भी एनआईए ने हरियाणा के करीब 10 जिलों में छापेमारी की थी. इस कार्रवाई के दौरान लॉरेंस के शूटर प्रमुख तौर पर निशाने पर थे. एनआईए ने उस समय भी लॉरेंस के खास गुर्गे राजू बसोदी और अक्षय पलड़ा के ठिकानों पर छापेमारी करके उनके घरों को खंगाला था. राजू बसोदी और राजेश उर्फ मोटा दोनो एक ही गांव के हैं. दोनो कथित तौर पर लॉरेंस बिश्नोई के लिए काम करते हैं. एनआईए ने इसी सिलसिले में ये कार्रवाई की है.

ये भी पढ़ें-लॉरेंस बिश्नोई के शार्प शूटरों के घर NIA की रेड, राजू बसोदी और अक्षय पलड़ा के घर को खंगाला

Last Updated :Mar 7, 2023, 2:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details