हरियाणा

haryana

Gohana Murder Case: बहन के प्रेमी की हत्या करने वाले 5 आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Nov 11, 2021, 6:07 PM IST

Updated : Nov 11, 2021, 6:35 PM IST

भावड गांव (Bhavad Village Gohana) में प्रेम प्रसंग के मामले मे एक युवक की हत्या के मामले में (gohana love affair boy murder) पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

five-accuse-arrested-by-gohana-police-in-murder-case
पुलिस ने युवक की हत्या के आरोप में 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

गोहाना : भावड गांव (Bhavad Village Gohana) में प्रेम प्रसंग के मामले मे एक युवक की हत्या के मामले में (gohana love affair boy murder) पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. सभी आरोपी लड़की के भाई और उसके दोस्त ही हैं. पांचो आरोपियों ने 2 दिन पहले यानी 8 नवंबर 2021 को युवक की पीट- पीटकर हत्या कर दी थी. आरोपियों ने युवक की हत्या के बाद उसके शव को गोहाना के सिविल हॉस्पिटल (Gohana Civil Hospital) के बाहर छोड़कर भाग गए थे.

बता दें कि 8 नवंबर 2021 की रात विजेंदर नाम का युवक अपनी गर्लफ्रेंड को घर से भगाकर शादी करने जा रहा था. इसी दौरान लड़की के भाई अमन ने दोनो को पकड़ लिया. इसके बाद अमन ने अपने साथियों के साथ मिलकर विजेंद्र की पीट-पीटकर हत्या कर दी. हत्या करने के बाद आरोपी शव को गोहाना के सिविल हॉस्पिटल में छोड़कर भाग गए थे. पुलिस ने मामले में जांच करते हुए 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

ये भी पढ़ेंप्रेम प्रसंग को लेकर युवक की बेरहमी से हत्या, गुप्तांग पर भी तेजधार हथियार से किया वार

गोहाना एएसपी निकिता खट्टर ने बताया कि आरोपियों ने विजेंद्र को पकड़कर उसके साथ काफी मारपीट की गई. इसके बाद आरोपी विजेंद्र को इको गाड़ी में लेकर गोहाना के आस-पास के होटलों में घूमते रहे. देर रात कोला गांव के पास जाकर विजेंद्र की हत्या कर दी. इसके बाद गोहाना के सिविल हॉस्पिटल में छोड़कर आरोपी फरार हो गए. पकड़े गए सभी आरोपी शामड़ी गांव के रहने वाले हैं. आरोपियों की पहचान अमन, राहुल, अंकित, अशोक और अंकित रूप में हुई हैं

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat App

Last Updated : Nov 11, 2021, 6:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details