हरियाणा

haryana

पंजाब के रहने वाले 95 साल के निहंग की कुंडली बॉर्डर पर मौत

By

Published : Oct 29, 2021, 11:56 AM IST

Updated : Oct 29, 2021, 1:17 PM IST

सोनीपत के कुंडली बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन (Sonipat kundli border farmers movement) में शुक्रवार को एक निहंग ने दम (Nihang Sikh death Singhu border) तोड़ दिया. मृतक निहंग सोहन की उम्र 95 साल थी, जो पंजाब के गुरदासपुर जिले के रहने वाले थे.

95 year old Nihang of Punjab dies at Kundli border sonipat
पंजाब के रहने वाले 95 साल के निहंग की कुंडली बॉर्डर पर मौत

सोनीपत:तीन कृषि कानूनों को लेकर किसानों का दिल्ली की सीमाओं पर आंदोलन (Sonipat kundli border farmers movement) लगातार जारी है. शुक्रवार को खबर सामने आई कि सोनीपत के कुंडली बॉर्डर पर एक निहंग ने बीमारी के चलते दम (Nihang Sikh death Singhu border) तोड़ दिया. मृतक निहंग सोहन की उम्र 95 साल बताई जा रही है, जो पंजाब के गुरदासपुर जिले के रहने वाले थे. निहंग की मौत की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भिजवा दिया है.

पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो पाएगा. फिलहाल सोनीपत पुलिस मामले की जांच कर रही है. पंजाब के गुरदासपुर के रहने वाले सोहन पिछले 10 महीने से सोनीपत कुंडली बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन में अपनी भागीदारी दे रहे थे. मिली जानकारी के अनुसार सोहन सिंह आंदोलन में सबसे उम्रदराज थे. सोहन निहंग जत्थेदार बलविंदर सिंह के जत्थे में रह रहा था. कई दिनों से सोहन की तबीयत ठीक नहीं चल रही थी. आज यानी शुक्रवार सुबह उनकी मौत हो गई.

पंजाब के रहने वाले 95 साल के निहंग की कुंडली बॉर्डर पर मौत

ये भी पढ़ें- बड़ी खबर: टिकरी और गाजीपुर बॉर्डर से दिल्ली पुलिस ने हटाए बैरिकेड्स

साथी किसान सुखविंदर सिंह ने बताया कि मृतक सोहन बाबा कई दिन से बीमार चल रहे थे. निहंग सोहन की मौत की सूचना मिलने के बाद सोनीपत पुलिस मौके पर पहुंची और उनके शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सोनीपत के नागरिक अस्पताल में भिजवा दिया. इस मामले की जानकारी देते हुए जांच अधिकारी धर्मबीर ने बताया कि बीमारी के चलते गुरदासपुर के रहने वाले सोहन की मौत हो गई है. उनका पोस्टमार्टम कराया जा रहा है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही असल कारणों का खुलासा हो पाएगा.

Last Updated : Oct 29, 2021, 1:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details