हरियाणा

haryana

सिरसा में हुई बरसात से गेहूं की फसल को हुआ नुकसान

By

Published : Mar 6, 2020, 3:33 PM IST

बारिश और तेज हवा के चलते गेहूं की फसल जमीन पर बिछ गई. खराब मौसम देख किसानों की चिंता बढ़ गई हैं.

Wheat crop damaged due to rain in Sirsa
सिरसा में हुई बरसात से गेहूं की फसल को हुआ नुकसान

सिरसा: जिले में बरसात के साथ तेज हवा चलने की वजह से गेहूं की फसल जमीन पर बिछ गई जिसकी वजह से किसानों को काफी नुकसान हुआ है. फसल के जमीन पर बिछ जाने से जहां एक तरफ कटाई में दिक्कत आएगी तो वहीं पैदावार में भी कमी आ सकती है.

सिरसा में हुई बरसात से गेहूं की फसल को हुआ नुकसान

मौसम में हुए बदलाव से किसान चिंतित

मौसम में हुए अचानक इस बदलाव से किसान चिंतित है. मौसम में आए इस बदलाव से कहीं ओलावृष्टि से उनकी फसल बर्बाद ना हो जाए. सिरसा कृषि उपनिदेशक डॉ. बाबू लाल ने बताया कि जिन किसानों ने फसल को पानी लगाया हुआ है उसमें ज्यादा नुकसान होगा.

कृषि उपनिदेशक डॉ. बाबू लाल के मुताबिक बरसात और हवा चलने से फसल जमीन पर बिछ जाने से नुक्सान तो होगा, वहीं उन्होंने बताया कि इस बरसात से चना की फसल को लाभ मिलेगा.

ये भी पढ़ें-CORONA से लड़ने के लिए कुरुक्षेत्र स्वास्थ्य विभाग ने बनाए 2 आइसोलेशन वार्ड

रात को हुई बरसात के साथ आई तेज आंधी से गेहूं व सरसों आदि की फसलों को तो नुकसान पहुंचा ही है तो वहीं तेज आंधी से कई मार्गों पर सड़कों के बीचों-बीच पेड़ गिरने से वाहन चालकों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details